★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{घर के बाहर सोये बरौलिया गाँव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह को हत्यारों ने उतारा मौत के घाट}
[राजनैतिक या पुरानी रंजिश में कई गयी हत्या,कुछ लोगों को लिया गया है हिरासत में=SP अमेठी]
♂÷यूपी के अमेठी में शनिवार रात दुस्साहसिक वारदात को अन्जाम देते हुए हत्यारों ने घर के बाहर सोये निवर्तमान केंद्रीय मन्त्री व अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के खासमखास पूर्व प्रधान को गोलियों दाग मौत के घाट उतार फरार हो गए।
घटना के बाबत बताया जाता है कि जामो पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह रात में घर के बाहर सोये हुए थे तब इस हत्याकांड को बदमाशों ने अन्जाम देकर अमेठी से दिल्ली तक सनसनी फैला दी।
चूंकि मामला सीधे निवर्तमान केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद इ स्मृति ईरानी के करीबी से जुड़े होने के कारण अमेठी पुलिस तुरन्त ही हरकत में आ गयी है और आनन फानन में ताबड़तोड़ छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की तह में जाने की कोशिश में लगीं है।
उधर घायल सुरेंद्र सिंह को लखनऊ के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अमेठी की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी थे और लोकसभा चुनाव में बेहद सक्रिय थे।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को देर रात करीब 3 बजे गोली मारी गई है, मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है और जांच जारी है।
एसपी के अनुसार पुरानी या राजनैतिक रंजिश के चलते सुरेंद्र सिंह की हत्या होने की आशंका है।
पूर्व प्रधान के घरवालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पत्रकारों से कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के चुनाव हार जाने के कारण कई कांग्रेसी इनसे नाराज़ थे।