★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★

{मुखविर की सूचना पर आया शिकंजे में वांछित आरोपी,भेजा गया जेल}
♂÷अयोध्या जनपद के थाना क्षेत्र हैदरगंज अंतर्गत कई महीनों से सरकारी शराब की दुकान पर अवैध शराब बनाने के मामले में दर्ज मुकदमे ली वांछित चल रहे अभियुक्त दयाशंकर गिरी उर्फ बबलू पुत्र रामफेर निवासी भगवानपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम एसआई जनार्दन प्रसाद, एसआई सचिंद्र कुमार, कांस्टेबल अरुण यादव, कांस्टेबल मनोज मौर्या, कांस्टेबल चालक सर्वेश पाल और महिला कांस्टेबल पूजा जायसवाल ने मुखबिर की सूचना पर बेरुगंज बाजार से पकड़ लिया ।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि मार्च महीने में धारा 419, 420, 487, 272 व 60 क आबकारी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था । जिसमें से 2 लोग मनोज यादव व भगवानदीन गिरी पहले ही जेल जा चुके हैं । जबकि दयाशंकर फरार चल रहा था । जिसे पुलिस टीम बनाकर पकड़ कर जेल भेज दिया गया है ।