★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मैन वर्सेज वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स विंटर वारफेयर, निहत्थे युद्ध,चढ़ाई,विस्फोटकों व पैराशूटिंग में हैं प्रशिक्षित}
[ग्रिल्स ओप्रा विनफ्रे शो,जिमी किमेल लाइव,लेट नाइट शो विथ कानन ओ ब्रायन व फ्राइडे नाईट विथ जोनाथन रॉस में भी कर चुके हैं काम]
(12 अगस्त को पीएम मोदी के साथ शूट की गई कड़ी प्रसारित करेगा डिस्कवरी चैनल 122 देशों में,जिसकी बड़ी चर्चा है देश विदेश में)

♂÷बेयर ग्रिल्स को कौन नहीं जानता है और अगर कोई नहीं भी जानते हैं तो फिर 12 अगस्त के बाद जरूर जान जाएंगे क्युकी 12 अगस्त को बेयर ग्रिल्स के टीवी शो मैन vs वाइल्ड में पीएम मोदी उनके साथ नजर आएंगे। जिस दिन से शो के इस एपिसोड की टीजर रिलीज हुई है, तब से इंटरनेट पर प्रधानमंत्री मोदी व बेयर ग्रिल्स देश विदेश में सुर्खियो में है।
इस सीरीज के मुख्य क़िरदार एडवर्ड माइकल बेयर ग्रिल्स का जन्म 7 जून, 1974 को उत्तरी आयरलैंड के डोनगैडी, काउंटी डाउन में हुआ था। आंशिक रूप से वह वहां बड़े हुए, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ बेमब्रिज, आइल ऑफ वाइट में चले गए। बेयर ग्रिल्स ने 1994 से 1997 के बीच ब्रिटिश सेना में सेवा की। वह विंटर वारफेयर, निहत्थे युद्ध, चढ़ाई, विस्फोटकों, पैराशूटिंग में प्रशिक्षित हैं।

बेयर ग्रिल्स माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोहियों में से एक हैं। इस कार्य के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। बेयर ग्रिल्स मुख्य रूप से उनके टीवी शो मैन vs वाइल्ड के लिए प्रसिद्ध हैं। यह एक उच्च शिक्षाप्रद शो है, जिसमें ग्रिल्स द्वारा विभिन्न स्टंट्स और करतब दिखाए जाते हैं। साथ ही ए शो में और किसी ख़तरनाक जगह पर कोई इंसान किस तरह सर्वाइव कर सकता है ये दिखाया जाता है।
बेयर ग्रिल्स एक लेखक भी है और उन्होंने कई किताबे लिखी है। वह कई लोकप्रिय टीवी टॉक शो जैसे ओपरा विनफ्रे शो, जिमी किमेल लाइव, लेट नाइट शो विद कॉनन ओ’ब्रायन और फ्राइडे नाइट विथ जोनाथन रॉस में भी काम कर चुके हैं। 44 वर्षीय बेयर ग्रिल्स अपने एडवेंचर से आज भी सभी को हैरान कर देते हैं।
इस ख़तरनाक शो के एक एपिसोड के लिए बीयर 22 लाख की मोटी फीस लेते हैं। इनकी कुल संपत्ति करीब 176 करोड़ रुपए है। इनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा टीवी शो से ही आता है।