★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{2017 में रोनाल्डो ने बुगाटी काइरॉन खरीदी कीमत थी 14.94 करोड़ रुपए}
[]
♂÷दुनिया के स्टार फुटबॉलरों की लिस्ट में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अक्सर अपने अलग अलग तरह के हेयर स्टाइल और अपनी प्रेमिकाओं के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियां बटोरने के पीछे कोई और ही कारण है।
हाल ही में रोनाल्डो ने इस धरती की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वोइतूर नोइर खरीदी है जिसका अभी तक सिर्फ एक ही मॉडल बना है यह धरती की सबसे महंगी स्पोर्टस कार है जिसकी क़ीमत 133 करोड़ रुपये है।

रोनाल्डो का कारों को लेकर प्यार अक्सर नजर आता रहता है, उन्हें बुगाटी की कारें सबसे ज्यादा पसंद हैं उन्होंने साल 2017 में भी बुगाटी काइरॉन खरीदी थी इसकी भी कीमत 2.15 मिलियन डॉलर यानी 14.94 करोड़ रुपए रुपए थी।रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी इस नई चमचमाती कार का विडियो शेयर किया था। लेकिन इस बार अपनी इस नई कार बुगाटी ला वोइतूर नोइर पर रोनाल्डो ने 12.5 मिलियन डॉलर यानी 86 करोड़ रुपए खर्च किए हैं टैक्स जोड़ने के बाद इसकी कीमत 16.7 मिलियन यूरो यानी कि 133 करोड़ रुपये बताई जा रही है
कम्पनी रोनाल्डो को 2021 में बुगाटी ला वोइतूर नोइरे की डिलीवरी देगी।
खबरों में कहा गया है कि रोनाल्डो को यह कार 2021 में ही मिल पाएगी क्योंकि कंपनी को अब भी इसके नमूने में कुछ हिस्से को अंतिम रूप देने की जरूरत है।
बुगाटी की इस कार का डिजाइन 1936 और 1938 में बनी उसके टाइप 57 एससी अटलांटिक के मॉडल जैसा ही है बुगाटी ला वोइतूर नोइरे में 8.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू-16 इंजन है जो 260 मील प्रति घंटे की रफ्तार दे सकता है।
फ़िलहाल रोनाल्डो 2021 में धरती के सबसे आलीशान,कीमती व शानदार कार की सवारी करते नज़र आएंगे।