★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सायं 7 बजे लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार के मुखिया के पद की शपथ ली मोदी ने राष्ट्रपति भवन में सहयोगी मंत्रियों के साथ}
[भाई का जीवन है देश को समर्पित किंतु होते है भाई-बहन की भावनाएं=बसन्ती बेन]
(2014 में भी नरेन्द्र मोदी ने पीएम पद के शपथग्रहण समारोह से रखा था परिवार को दूर,परिवार व वंशवादी राजनीति के कट्टर विरोधी के तौर पर भी जाना जाता है मोदी को)
♂÷लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ पद की गरिमा गोपनीयता की शपथ ले ली है।
राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया था जिसमें शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 6000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था वो सभी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने किन्तु आश्चर्यजनक किन्तु सत्य तो ये रहा कि मोदी के परिवार के किसी भी सदस्य की उपस्थिति नही देखी गयी क्योकि नरेन्द्र मोदी ने उनको आमन्त्रित ही नही किया था।
पीएम मोदी ने अपने विरोधियों तक को न्योता दिया, लेकिन इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ।
शपथग्रहण समारोह का न्योता न मिलने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि इससे पहले साल 2014 में भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था।
शपथग्रहण में न्योता न मिलने पर पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन ने कहा कि उनके भाई का जीवन देश को समर्पित है।उन्होंने कहा कि भाई-बहन की भावनाएं होती हैं, वो उन्हें हर साल राखी भी भेजती है, उनकी यहीं कामनाये है कि उनका भाई आगे बढ़े,एक गरीब का बेटा आगे बढ़ा है और देश की जनता ने उसका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी का यह जीवन देश के लिए समर्पित है।
मोदी की प्रचंड जीत के बाद इस शपथ ग्रहण समारोह में 6000 के करीब मेहमान शामिल हुए, शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लिए जो करीब 90 मिनट तक शपथग्रहण कार्यक्रम चला। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया था। वहीं फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष को भी निमंत्रित किया गया था ।