★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{केराकत के थानागद्दी में कृषक इंटर कॉलेज में चल रहे 26वें अंतर्जनपदीय आशीष सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ त्रिपाठी ने किया लोंगो को जागरूक}
[डॉ त्रिपाठी ने कहा कोविड19 कोरोना वायरस की दवा आ गयी है जो पूरी तरह से है सुरक्षित, लोग इसे लगवाए जिससे देश से जल्द से जल्द कोरोना का मिटे नामोनिशान]
(विशिष्ट अतिथि केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा खेल से मानव शरीर का होता है चतुर्दिक विकास,बढ़ता है आत्मविश्वास)
♂÷केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी के कृषक इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे 26वीं अंतर्जनपदीय आशीष सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वाराणसी की टीम ने गाजीपुर को पराजित कर आशीष सिंह ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रख्यात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएन त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगदी देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है खेल प्रकार से तमाम तरह की बीमारियों का उपचार है।उन्होंने कोविड-19 कोरोनावायरस की चर्चा करते हुए कहा यह दौर कठिनाइयों का है परंतु अब घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत व रिसर्च के बाद बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन बना ली है ट्रायल के बाद कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई जो पूरी तरह से सफल है।

डॉ त्रिपाठी ने कहा कि हम इस वैक्सीन को लगवा चुके हैं,इसको लगाने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता,आप सभी लोग खुले मन से लगवाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस कार्य में जितने अधिक लोग भागीदारी करेंगे उतनी ही जल्दी कोरोना वायरस का भारत से नामो निशान मिट जाएगा।
डॉ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खान पान को सही रखते हुए आप ख़ूब व्यायाम करें,लंबी कूद,ऊंची कूद,कबड्डी, बास्केटबॉल खेलने से बीमारियां दूर रहेंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आए केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल से मानव शरीर का चतुर्दिक विकास होता है, आत्मबल व आत्मविश्वास बढ़ता है।
फाइनल मुकाबला गाजीपुर वाराणसी के बीच खेला गया वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 361 रन बनाए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गाजीपुर की टीम 32.2 ओवर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 191 रन पर ही सिमट गई और वाराणसी ने यह फाइनल का मुकाबला 170 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। वाराणसी के दिव्यप्रकाश को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला ,वाराणसी के ही अरुण मौर्य को वेस्ट बैट्समैन और गुलाब निषाद को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया, संचालन मनीष सिंह ने किया। कमेंटेटर की भूमिका में अमित पांडे और अंपायर की भूमिका में श्याम लाल यादव व अनिल श्रीवास्तव रहे।
इस मौके पर लाल प्रताप सिंह, आरडी चौधरी,गौतम मिश्र, दिलीप सिंह करिया, प्रवीण सिंह, नीलू सिंह आदि मौजूद रहे।