★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 1,11000 का चेक देकर किया अंशदान}
♂÷अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु गत 15 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को 5 लाख रुपये के चेक देते हुए अंशदान कार्यक्रम में सहयोग कर इसका शुभारंभ किया था।
जिसके क्रम में अब पूरे देशभर में 12 करोड़ घरों से विहिप, श्रद्धालुओं से मिलकर उनका अंशदान मन्दिर निर्माण के लिए एकत्रित कर रही है जो 27 फ़रवरी तक चलेगा।
इसी क्रम में आज महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आवास पर अंशदान के लिए संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बीजेपी नेता फडणवीस ने धर्मपत्नी अमृता फडणवीस के साथ एक लाख एक हज़ार रुपये का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी महाराज को संकल्प स्वरूप प्रदान किया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा कि प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के भव्य मंदिर का स्वप्न अब साकार होने वाला है उसके निमित्त मेरा यह छोटा सा अंशदान प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए है।उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐतिहासिक व राष्ट्रीय अस्मिता से सम्बद्ध कार्य है,इसमें सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
