★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मुम्बई में वैक्सिनेशन को लेकर भ्रम फैलाने वाले काँग्रेस ने जो पोस्टर्स लगाए हैं हम उसका विरोध करते हैं}
[संजय पाण्डे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है, एमवीए सरकार महामारी एक्ट के तहत पोस्टर्स लगाने वालों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई]
♂÷कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। हर देश एक दूसरे की मदद कर रहे है। जब भारत को भी आवश्यकता पड़ी तब अन्य देशों ने ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, वेंटीलेटर, और यहां तक नही वैक्सीन भी भारत को दी है। वैक्सीन का कच्चा माल यह विदेशों से आता है और इंटरनेशनल एक्सपोर्ट ऑब्लीगेशन के अंतर्गत उसका कुछ हिस्सा विदेशों को एक्सपोर्ट करना अनिवार्य है यह सभी जानते है। इस वैश्विक महामारी के दौरान भारत करोना के साथ साथ कांग्रेस पार्टी नामक एक वायरस से भी जूझ रहा है।
उक्त बातें भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष संजय पाण्डे ने आज गुरुवार को कही।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार से वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैलाने वाले पूरे मुंबई में कांग्रेस पार्टी ने जो पोस्टर्स लगाए है हम उसका कड़ा विरोध करते है। कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर रहने की वजह से कांग्रेस पार्टी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। मै महाविकास आघाड़ी सरकार से यह मांग करता हूं के ऐसे पोस्टर्स लगाने वालों पर पेंडमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।