★मुकेश शर्मा★
★भोपाल★
{नवजात को बेचने के मामले में डॉक्टर को ब्लैकमेल कर दैनिक भास्कर पत्रकार समेत चार लोंगो ने डॉक्टर से मांगे 50 लाख}
[डॉ सौरभ सोनी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत की चार लोगों ने उन्हें चार घण्टे बैठाकर मांगी अड़ीबाजी]
(एसपी खंडवा विवेक सिंह ने कहा कि चारों आरोपियों की जांचोपरांत जल्द की जाएगी गिरफ्तारी)
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां नवजात को बेचने के मामले में दैनिक भास्कर के रिर्पोटर समेत चार लोगों द्वारा एक चिकित्सक को ब्लैकमेल कर 50 लाख की अड़ीबाजी मांगी गई।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने डॉ को धमकाकर 50 लाख रुपए मांगे थे। सौदा 20 लाख में तय हुआ तो डॉक्टर ने 2 लाख 25 हजार रुपए नगद और 7 लाख 45 हजार रुपए का चेक दिया।
बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने डॉ पर केस दर्ज किया तो उसने ब्लैंकमेलिंग का सारा राज उगल दिया। डॉक्टर के बयान पर पुलिस ने दैनिक भास्कर के सीनियर रिर्पोटर सदाकत पठान,भास्कर के पुर्व कर्मचारी देवेन्द्र जायसवाल, राज पिल्लै और यूटयूब समाचार चैनल के पत्रकार अजीज लाड़ पर केस दर्ज किया। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
खण्डव के डॉ सौरभ सोनी के द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने 22 जुलाई 2021 की शाम उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी कमलेश के मोबाइल से फोन कर कचहरी रेस्ट हाउस के पीछे बुलाया । डॉ सौरभ सोनी के पहुंचते ही राज पिल्लै ने बाइक की चाबी निकल ली। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कार में बैठाया और मारपीट की। कार में डॉ के कर्मचारी मोहसीन और कमलेश पहले से थे। सभी क बंधक बनाकर भंडारिया रोड़ स्थित स्कूल के पीछे ले गए। बच्चे की खरीद-फरख्त में फंसाने की घमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने उन्हें चार घंटे तक बंधक बनए रखा। आखिर में 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।
पुलिस अधीक्षक खंड़वा विवेक सिंह ने मीडिया को बताया कि बच्चा चोरी के आरोपी डॉ सौरभ सोनी ने पत्रकारों की लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद दैनिक भास्कर के पत्रकार सदाकत पठान,अजीत लाड़, देवेन्द्र जायसवाल और राज पिल्लै के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।