★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
गदर-2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ महाराष्ट्र में 10 थर की सबसे पहली दहिहांडी के साथ जन्माष्टमी के जश्न का गुरुवार से होगा आगाज़
विजेता बाल गोपाल मंडल को 11,11,111 लाख रुपए की मिलेगी इनामी राशि
♂÷गोकुलअष्ट्मी के पावन अवसर पर मीरा भायंदर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट रवि व्यास अपनी संस्था नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इस साल सबसे पहली 10 थर की दहिहांडी लेकर आ रहे है,जो सुबह 9 बजे गोविंदाओ के साथ पूरे जोर शोर से लगाई जा रही है। जिसमें 11,11,111 की पुरस्कार राशि रखी गयी है।
जिसमें महाराष्ट्र का प्रसिद्ध जय जवान गोविंदा पथक इस बार 10 थर की चुनौती को पूरा करने उतरेगा तो पहले 9 थर लगाने वालो पथक को 5,55,555, दूसरे 9थर लगाने वाले गोविंदा मंडल को 2,22,222 साथ ही तीसरे 9थर लगाने वाली टोली को भी 2,22,222 और आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

पूरे भारत के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचा देने वाली फिल्म गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस साल गोविंदाओं के साथ मीरा रोड की दहिहांडी मे गदर मचाने आ रही है साथ ही तो अभिनेत्री दीपिका सिंह सहित फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी शिरकत करेंगे।
देश के अमृतकाल के मौके पर दुनिया की सबसे प्रभावशाली शख्सित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में इस देश के लिए जो समर्पण दिखाया है,उसकी झांकी भी इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।