(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
बीजेपी द्वारा तीन राज्यों में बहुमत और तेलंगाना में 8 सीट जीतने पर मुम्बई अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पर मनाया गया जश्न
सेवक बनकर देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और मेहनतकशों की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने वाली कांग्रेस को आज के नतीजे के बाद पता चल गया होगा कि चुनौती कौन है?
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष व विधायक आशीष शेलार ने बीजेपी द्धारा तीन राज्यों में बहुमत मिला पर प्रदेश कार्यालय पर जश्न मना रहे नेताओं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत और तेलंगाना में बढ़त को लेकर आज मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष विधायक बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के पास पहुंचे और आशीष शेलार के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया गया।
इस मौके पर विधायक प्रवीण दरेकर, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ,
पूर्व मंत्री राम शिंदे, राज पुरोहित, अतुल शाह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। ढोल-नगाड़ों के साथ एक भव्य जश्न मनाया गया, नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाए गए और मिठाइयां बांटी गईं।
विधायक आशीष शेलार ने कहा कि चार राज्यों के नतीजों में जनता ने कांग्रेस और विदेशी राजनीति करने वाली इंडिया अघाड़ी को नकार कर जनता की सेवा कर रही बीजेपी के पक्ष में वोट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व, गृहमंत्री अमित भाई शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सफलता है,इस जीत से यह साबित होता है कि देश की जनता मोदी जी और बीजेपी में अपना सुरक्षित भविष्य देख रही है। मुम्बई अध्यक्ष ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को भी बधाई दी।