★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दुर्बल घटक दल आज़ाद मैदान में करेगा वंचितों-गरीबों-असहायों के हित मे विशाल रैली-धरना प्रदर्शन व जिम्मेदारों का घेराव=रूपवते }
[घटक दल नेता ने जनसम्पर्क के क्रम में ग्रान्ट रोड में स्थिति आशा दर्पण कार्यालय में वेश्यावृत्ति व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से की मुलाकात]

♂÷शुक्रवार को दिन में दुर्बल घटक दल प्रमुख विलास रूपवते ने समाज में बेहद ही हेय दृष्टि से देखे जाने वाली वेश्या व्यवसाय में लगी महिलाओं से मिलकर उनकी परेशानियों व दुश्वारियां को समझा और उनकी मूलभूत सामाजिक-पारिवारिक-आर्थिक समस्याओं को विभिन्न मंचों पर मजबूती के साथ उठाकर दूर करने,करवाने का ठोस आश्वासन दिया।
ग्रान्ट रोड के आशा दर्पण(आस्था परिवार -2)के कार्यालय में इकट्ठे हुईं इन वंचितों से रूपवते ने आमन्त्रण देते हुए आग्रह किया कि आगामी 6 जून को आजाद मैदान में दुर्बल घटक दल द्वारा की जा रही विशाल रैली-धरना प्रदर्शन में शामिल होकर गूँगी बहरी सरकार व जिम्मेदारों को जगाना होगा कि हम भी आज़ाद भारत के महत्वपूर्ण नागरिक है और हमारी भी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की संवैधानिक जिम्मेदारी सरकार की है।
दुर्बल घटक दल नेता विलास रूपवते के साथ सलाहकार लक्ष्मी महादेव कुराडे,साक्षी विचारे, ज्योति कांबले,गुलानी शिरसकट महेंद्र बाघमारे,प्रीतम नाईक समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।