★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में रतनूपुर में किये गए आयोजित कार्यक्रम}

♂÷मंगलवार को लोक चेतना समिति के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर रतनुपुर केराकत जौनपुर मे कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैक्स प्रदर्शनी, पर्चा वितरण और चर्चा आदि को माध्यम बनाया गया । आज के आधुनिक युग में भी माहवारी को लेकर लोगों की सोच संकुचित है और कई प्रकार की भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं। लोग आज भी माहवारी के दौरान शर्म और चुप्पी का पर्दा ओढ़े हैं ,माहवारी को गंदा खून समझ कर लड़की और महिला को शुभ कार्य और कुछ जगहों में जैसे पूजा पाठ, मंदिर,रसोई आदि में शामिल होने पर बंदिश लगाने के साथ- साथ खान – पान में भी रोक लगाते हुए अलग रखने की बात करते हैं।

इन विषयों पर लोगों को जागरूक करने के साथ – साथ यह भी जानकारी दिया गया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता या साफ सफाई विशेष ध्यान देने की जरूरत है जैसे रोजाना नहाना माहवारी के दौरान इस्तेमाल करने वाला कपड़ा साफ़ और धूप में सुखाया हुआ हो, पैड या कपड़े को दिन में दो से तीन बार बदलें या रात में सोने से पहले पैड जरूर बदलें, कपड़ा/पैड बदलने से पहले और बाद में साबुन से हाथ जरूर धोएं साथ ही इस्तेमाल किए कपड़े /पैड का निस्तारण सही तरीके से करे अथवा जला दें।

आज के इस कार्यक्रम में किशोरी चेतना समिति ने यह दृढ़ संकल्प लिया कि इन्ही बातों को लेकर हमें समाज को जागरूक करना है आज के इस कार्यक्रम ग्राम पंचायत नाऊपुर,उदयचद्पुर, , रामगढ़, बरामनपुर,भीतरी, बाँसबारी, घुड़दौड़, बमबावन पारापाटी देवराई, भैसा शिवरामपुर संगठन की ..४०….किशोरियां …२५… महिलाऐं…. किशोर व पुरुषों के साथ साथ संस्था ब्लॉक समन्वयक अनिल कुमार, सरिता देवी,शीला देवी,दीपमाला सिंह,ज्योति सिंह,सोनम ,नूतन,रंजना,सोना, किरन ,पूनम देवी, रविता देवी,रेनू देवी,संजू ,केवला देवी ,आदि उपस्थित रहे।