★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{आतंकियों के हिटलिस्ट में शामिल होममिनिस्टर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में भारी इज़ाफ़ा}
[सीआरपीएफ ने दी बैलेस्टिक सील्ड ब्रीफकेस तो दिल्ली पुलिस ने भी बढ़ाये सेक्युरिटी के इंतज़ामात]
♂÷पहले से ही आतंकी संगठनों के निशाने पर रहे गृहमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस ने बढोत्तरी कर दिया है तो उधर सीआरपीएफ ने भी अपनी सेक्युरिटी सिस्टम बढ़ाते हुए गृहमंत्री शाह की सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी है। यही नहीं सीआरपीएफ ने गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो को ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड भी दे दी है,इस बैलिस्टिक शील्ड का इस्तेमाल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवान करते हैं।
भाजपाध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्री के पदभार सम्भालते ही जिस तरह से आतंकवाद से जूझ रहे राज्य खासकर जम्मू कश्मीर के घाटी में स्थानीय व पाक प्रायोजित आतंकवाद की कमर तोड़ने में लग गए,जिसके परिप्रेक्ष्य में पिछले दिनों पाकपरस्त अलगाववादी नेताओं मसरत आलम,मीरवाइज,व आसिया अंद्राबी को एनआईए द्वारा गिरफ्तारी कराई गई व फिर कोर्ट ने इन पाकपरस्त अलगाववादियों को ज़मानत न देकर एनआईए की कस्टडी में 10 दिनों के लिए भेज दिया है।वही भारतीय सेना को फ्रीहैंड कर घाटी में पाकिस्तानी हो या फिर स्थानीय आतंकी या फिर उनको फंडिंग करने वाले आकाओं को भी कठोर सबक व सजा देने के काम मे मोदी-शाह की जोड़ी ने लगा दिया है।
जिसका परिणाम अब ये सामने आना शुरू हो गया है कि अब घाटी में आतंकी बनने वालों की संख्या में बड़ी कमी आने शुरू हो गए है तो अब पत्थरबाज़ी व सैनिकों के ऊपर होने वाले हमले भी आश्चर्यजनक जनक रूप से कमतर हो गए है।
जिसका श्रेय मोदी सरकार के द्वारा पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों को पलटते हुए कठोर उपाय अमल में लाये जाने को बताए जा रहे है।
उल्लेखनीय तो यह है कि अमित शाह के गृहमंत्री बनते ही फुल एक्शन में कश्मीर की समस्या को पूरी तरह से ख़त्म करने की योजना पर गृहमंत्रालय दिन-रात काम कर रहा है,आने वाले दिनों में अमित शाह अपने बड़े व कठोर निर्णयों से देश-दुनिया को चौकाते रहेंगे।
गृहमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष जब तक अमित शाह रहे, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के पास रही, लेकिन गृह मंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री बनने के बाद उन पर ज्यादा खतरा है इसलिए बड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी जा रही है।गृहमंत्री अमित शाह को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने से पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री की सुरक्षा की समीक्षा की है।दिल्ली पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्री के आवास और उनके काफिले की सुरक्षा में बढ़ा दी है।
सीआरपीएफ ने गृहमंत्री अमित शाह को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है,सीआरपीएफ ने अमित शाह के गृहमंत्री बनने और गृह मंत्रालय संभालने के साथ ही उनकी सुरक्षा को दो गुना कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 24 से 30 कमांडो हर वक्त गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। गृहमंत्री अमित शाह का घर क्योंकि दिल्ली में आता है, इसलिए घर के बाहर और दिल्ली में मूवमेंट की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हाथ में है।
दिल्ली पुलिस ने इसलिए सुरक्षा में इजाफा कर दिया है,उधर सीआरपीएफ ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ाते हुए गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा दोगुनी कर दी है,यही नहीं सीआरपीएफ ने अमित शाह की सुरक्षा में तैनात कमांडो को ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड दिया हुआ है।इस बैलिस्टिक शील्ड का इस्तेमाल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवान करते हैं।
क्या होती है ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड

ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड होती है, जो कि ब्रीफकेस खोलते ही ढाल की तरह काम करने लगती है. यह अतिविशिष्ट (VVIP) व्यक्तियों को तत्काल सुरक्षा देती है. असल में ये एक पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड या पोर्टेबल फोल्ड आउट बैलिस्टिक शील्ड होती है, जिसे हमले के दौरान खोला जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक जब भी सुरक्षा बलों को किसी भी खतरे या संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा होता है, तो वे बचाव के लिए उस शील्ड को नीचे की ओर झटका देते हैं, जिससे वह शील्ड खुल जाती है, देखा जाए तो यह एक तरह से ढाल का काम करती है। इस ब्रीफकेस नुमा शील्ड में एक गुप्त जेब भी होती है, जिसमें पिस्तौल को रखा जा सकता है।