★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{एसडीएम ने निजी अस्पताल लाइफ़ लाइन का किया औचक निरीक्षण अस्पताल के बोर्ड पर दर्ज़ डॉक्टरों से नही था कोई सम्बन्ध हॉस्पिटल का}
[तमाम अनियमितताओं के बाद भी कार्यवाही के बजाय एसडीएम द्वारा समय देने से है चर्चाओं का बाजार गर्म]

♂÷उपजिलाधिकारी के द्वारा केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण करते हुए अस्पताल में काफी अनियमितता पाई गयी। निरीक्षण करने का ठोस वजह था के अस्पताल का लाइसेंस डेट एक्सपायर कर गया था उसके बाद भी अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक पैसे के लोभ में मरीजों के जन से सौदा करने के खेल में लगे है तो वही तमाम अनियमितता पाए जाने के पश्चात तुरन्त अस्पताल को सील करने व तय नियम के विरुद्ध जाकर अस्पताल मालिक,संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के बजाय एसडीएम द्वारा मोहलत देना लोगो के समझ से परे है क्योकि अस्पताल संचालक ने जिन तमाम डॉक्टरों के नाम,डिग्री व अस्पताल पर बैठने का उल्लेख किया गया है किंतु हैरतअंगेज बात तो ये है कि उन डॉक्टर्स का इस अस्पताल से कोई लेना देना ही नही है।अस्पताल संचालक द्वारा।मरीजो व प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की आँखों मे लम्बे वक़्त से धूल झोंक कर उन बड़े डॉक्टरों के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है और आज एसडीएम ने पकड़ा भी तो कड़ी कार्रवाई की बजाय उस अस्पताल व अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय समय दिया गया
बताया जाता है कि एसडीएम के द्वारा निरीक्षण के दौरान मौके पर अस्पताल के मालिक डॉ अरमान खान व एक स्टाफ नर्स अनीता मौजूद मिलीं।लगभग 12बजे उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए डॉक्टर को अनियमितता पर फटकार लगाई। व बाहर लगे साइन बोर्ड पर कई डॉक्टरों के बैठने पर पता किया गया तो उन बोर्ड पर उल्लेखित डॉक्टरों से डॉ अरमान का कोई वास्ता ही नहीं निकला।
इस पर उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही तो डॉ अरमान ने सारे कागजात एक दिन में दिखाने को कहा है।