★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बैंक ने जारी किया समन,बुधवार को सम्पत्तियों का किया गया निरीक्षण,19 जुलाई तक पूरी की जाएगी बैंक द्वारा औपचारिकताये}
[गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड व अन्य ने विभिन्न बैंकों से लिया है 1129 करोड़ का लोन,ऋण न चुकाने पर बाहुबली परिवार की संपत्तियों की होगी नीलामी]

♂÷‘सरकार किसी की भी बने, पर उनका रुतबा कभी कम नहीं होता था’, इस किवदंती के साथ जीने वाले पूर्वांचल के वयोवृद्ध बाहुबली नेता पूर्व मंत्री हरीशंकर तिवारी, उनके पुत्र चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी सहित 33 सगे-संबंधियोंकी लच्छीपुर की संपत्तियां 23 जुलाई को नीलाम होंगी। नीलाम की जाने वाली प्रापर्टी का निरीक्षण बुधवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच कराया जाएगा। नीलामी की अन्य औपचारिकताएं 19 जुलाई तक पूरी की जानी हैं। इस सिलसिले में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की तरफ से समन जारी किया गया है।
बैंक प्रबंधन के मुताबिक बैंक ऋण के एक मामले में 1 जून 2019 तक 25,75,22744 रुपये (पच्चीस करोड़ पचहत्तर लाख बाइस हजार सात सौ चौवालिस रुपये) की देनदारी बनती है। इसे वसूलने के लिए सदर तहसील के लच्छीपुर गांव स्थित प्लाट नंबर 183, खाता नंबर 2777 की 0.290 हेक्टेयर और 0.871 हेक्टेयर भूमि की नीलामी होनी है। नीलामी की शुरुआती कीमत 22.94 करोड़ रुपये रखी गई है। सफल बोलीकर्ता को 2.29 करोड़ रुपये और जमा कराने होंगे।

जानकारी के मुताबिक मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड की तरफ से आईडीबीआई बैंक से 115.36 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। साथ ही 101.07 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी गई। दोनों रकम 216.43 करोड़ रुपये बनती है। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की तरफ से ऋण वसूली के प्रयास भी किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 10 जून 2011 को मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड की तरफ से 20 करोड़ रुपये का एक बैंक खाता बंद करा दिया गया। इससे बैंक प्रबंधन की चिंता बढ़ गई। बैंक प्रबंधन ने ऋण वसूली के लिए पहले डेबिट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) का दरवाजा खटखटाया, फिर 25,75,22744 रुपये के एक मामले में 19 जून को समन जारी करके नीलामी की तारीख तय कर दी। इस मामले में बैंक से 13,42, 88, 800 रुपये ऋण लिया गया था। इस पर 12,32, 33,944 रुपये ब्याज लगा है। बैंक प्रबंधन ने कहा कि क्योंकि, प्रतिवादियों को प्रत्यक्ष रूप से समन नहीं दिया जा सकता है, इसलिए सार्वजनिक सम्मन का सहारा लिया गया है। इस संबंध में विधायक विनय शंकर तिवारी से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई, मगर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। बावजूद इसके जब भी वे पक्ष देना चाहेंगे, प्रकाशित किया जाएगा।

इनके खिलाफ नीलामी का समन
हरीशंकर तिवारी (पूर्व मंत्री), रामलाली तिवारी, विनयशंकर तिवारी (बसपा विधायक चिल्लूपार), रीता तिवारी, कन्दर्प शंकर तिवारी, वर्तिका तिवारी, पूर्व सांसद भीष्मशंकर तिवारी, प्रभाशिता तिवारी, सात्विक शंकर तिवारी, ईशान शंकर तिवारी, हर्षिता तिवारी, गणेश शंकर पांडेय, संतोष पांडेय, सुदेश पांडेय, आत्मा पांडेय, अजित पांडेय, अरुणा तिवारी, आकाश शंकर तिवारी, आनंदशंकर तिवारी, कामिनी त्रिपाठी, गिरीश कुमार पांडेय, रामानंद, रीना तिवारी, रमेश पांडेय, रामजी पांडेय, सुधीर दुबे, संजय सिंह, मिथिलेस तिवारी, श्यो शंकर तिवारी उर्फ शिव शंकर तिवारी, आनंद कुमार मिश्रा, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मैसर्स रॉयल एम्पायर मार्केटिंग लिमिटेड और मैसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड।
डेबिट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने भी चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी को समन जारी किया है। बैंकों ने ऋण वसूली के लिए डीआरटी का दरवाजा खटखटाया था। इसका संज्ञान लेकर ही डीआरटी ने एक जुलाई को विधायक, उनकेभाई भीष्मशंकर तिवारी और पिता व पूर्व मंत्री हरीशंकर तिवारी के खिलाफ समन जारी किया है। डीआरटी के समन के मुताबिक मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड एवं अन्य ने अलग-अलग बैंकों से 1129 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। अब खाता एनपीए में चला गया है। ज्यादातर बैंक खाते बंद किए जा रहे हैं। इस मामले में प्रतिवादियों (मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड व अन्य) को जवाब दाखिल करना होगा।
बैंक का नाम ऋण की रकम बैंक गारंटी कुल रकम (करोड़ में)
बैंक ऑफ इंडिया (लीड बैंक) 114.77 168.45 283.22
केनरा बैंक 48.16 94.33 142.49
ओबीसी 40.92 59.52 100.44
कारपोरेशन बैंक 73.01 93.20 166.21
आईडीबीआई 115.36 101.07 216.43
एक्सिस बैंक 13.16 89.83 102.99
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 50.26 67.38 117.66
कुल 455.66 673.78 1129.44
पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड व विनय शंकर तिवारी सहित अन्य को 117.96 करोड़ रुपये का समन दिया गया था। इस फर्म के कर्ताधर्ता पूर्व मंत्री हरीशंकर तिवारी और उनके विधायक बेटे विनय शंकर तिवारी ही हैं।