★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{कालेज से घर वापस जाते वक़्त पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत,चालक समेत वाहन को पकड़ा पुलिस ने}

♂÷खुटहन ब्लाक मुख्यालय के पास मंगलवार की दोपहर स्कूल से वापस घर जा रही इंटर मीडिएट की छात्रा सामने से आ रही पिकअप की चपेट मे आ गयी। परिजन उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक सहित गाड़ी कब्जे में ले लिया है।
मोजीपुर गाँव निवासी नरेन्द्र पाण्डेय की 16 वर्षीय पुत्री अंजनी पाण्डेय ग्राम विकास इंटर कालेज मे ग्यारहवीं की छात्रा थी। वह मंगलवार को स्कूल से पढ़ाई के बाद साइकिल से अपने घर जा रही थी। उक्त स्थान पर सड़क की पटरी पर खड़ी होकर धूप से बचाव के लिए अपनी ओढ़नी से चेहरा ढक कर बांध रही थी। तभी खुटहन की तरफ आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया। बताते है कि वह गाड़ी मे फंसकर घिसटती हुई लगभग बीस मीटर चली गई। लोगो के शोरगुल करने पर चालक ने गाड़ी रोका। मौके पर पहुंचे लोगो ने छात्रा को बाहर निकाला। वहीं चालक को पकड़ पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस चालक सहित गाड़ी कब्जे मे ले लिया।