★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
♂÷जौनपुर से औड़िहार जा रहे डीएमयू ट्रेन में केराकत कोतवाली क्षेत्र के गौसवीर मनियर ग्राम निवासी

बरसाती राम(60) की उसी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी।जब ट्रेन केराकत स्टेशन के पहले ही भैरवभानपुर ग्राम समीप से ही रुकने के लिए धीमी होने लगी तो बरसाती को लगा के ट्रेन रुक रही है और वो उतरने के लिए गेट पर आए ही थें की पाँवदान से पैर फिसल जाने से ट्रेन के नीचे आ गए जिससे उनकी कट कर मौत हो गयी।पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।