★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{विद्यालय प्रबंधक ने कहा जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए}

♂÷स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में विधायक दिनेश चौधरी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में पौधरोपण किया गया।
विधायक ने इस मौके पर बताया कि पेड़ हमारे जीवन मैं बहुत उपयोगी है। पेड़ों से हमें फल,शुद्ध ऑक्सीजन,लकड़ियां आदि चीजें मिलती है।
विद्यालय के मैनेजर अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप
ने बच्चों को पौधे की रक्षा और उपयोगिता के बारे में समझाया और कहां हम सभी लोगों को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्ष लगाने से मिट्टी का कटाव नहीं होता वृक्ष हमें छाया भी देता है। हम सभी लोगों को अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित प्रताप यादव, पत्रकार और आरडी चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।