★देवेंद्र यादव★
★सरायख्वाजा(जौनपुर)★
(मानव विकास संस्था ने बसपा नेता विवेक यादव के हाथों सवा सौ असहायों को दी आर्थिक मदद)
{संस्था ने विकलांग मूक-बधिरों- निर्धनों के लिए उठाया कदम,
मुम्बई से आये लोगों ने किया सहयोग}
♂÷यूपी के जौनपुर जनपद स्थिति सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकडीपुर गाँव मे शिव मंदिर के परिसर में रविवार को सवा सौ असहाय लोगों को आर्थिक मदद दी गई ।जिसमें अधिकतर विकलांग मूक बधिर और निर्धन लोग शामिल हैं,आगे भी लोगों को मदद देने की तैयारी चल रही है।
मानव विकास संस्था के संस्थापक उमाशंकर सेठ,पत्र पत्रिकाओं के व्यवसायी मुंबई से यह संकल्प लेकर जौनपुर अपने गांव कुकुडीपुर आये । उन्होंने असहायों विधवा निर्धन विकलांग मूक बधिर जैसे लोगों की मदद के लिए गांव गाव में जाकर पात्रों का चयन सूची तैयार किया।रविवार को शिव मंदिर के प्रांगण में आर्थिक सेवा समारोह का आयोजन किया। जिसमें देवकली सुल्तानपुर भैसनी मनवल जमालपुर मंगलपुर कुकड़ीपुर , पाल्हामऊ,जासोपुर, भटानी समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के महिला एवं पुरुष पात्र लोगों को बुलाया गया। सभी को मुख्य अतिथि बसपा के युवा नेता विवेक यादव के द्वारा नकद धनराशि के साथ- साथ वस्त्र का वितरण किया गया,
विवेक यादव ने कहा सभी लोगों को निर्धन असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे होना चाहिए ।
इस मौके पर समाजसेवी उमाशंकर सेठ ने कहा कि समाजसेवा असहायों के लिए जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।बम्बई के विनायक स्वामी ने पाच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। अध्यक्षता कर रहे अभिमन्यु यादव ने इसे सेवा का बङा माध्यम बताया । इस मौके पर भारत अमीन, राम शिरोमणि यादव, अशोक यादव, सुभाष यादव; रमाशंकर, सुफेर, श्याम कन्हैया, कमला पुजारी ,वीरेंद्र बाबा, कमलेश , अजय ,रोहित, रिकू यादव ,रामनयन मौजूद रहे। संचालन अध्यापक राजेश यादव ने किया।