★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सपा सांसद जया बच्चन ने कहा मैं ममता बनर्जी के साथ आई हूँ परिवर्तन की जरूरत नही है,10 वर्ष तक उन्नति की हैं आगे भी करेंगी}
[मुख्यमंत्री बनर्जी ने व्हीलचेयर पर तो जया ने पैदल चलकर कोलकाता में किया रोड शो]
♂÷पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें और आठवें चरण में कोलकाता में वोटिंग होनी है। उसके पहले मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को बेलियाघाटा गांधी भवन से जोड़ासांकू तक रोड शो निकाला है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।रोड शो में सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी शामिल हुईं।
ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा, ” बांग्ला नववर्ष के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं, आने वाले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाएं। हम हर समय आपके ऋणी हैं, आप लोगों ने हर समय हमारा समर्थन किया है, बंगाल में शांति से रहें।”
बता दें कि ममता बनर्जी के कोलकाता के रोड शो में टीएमसी के उम्मीदवार विवेक गुप्ता, नयना बंद्योपाध्याय, परेश पाल, साधन पांडेय सहित अन्य शामिल हुए।ममता बनर्जी और जया बच्चन ने उम्मीदवारों को जीताने की अपील की।
जया बच्चन ने कहा, “आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं,मैं ममता बनर्जी के साथ आई हूं, परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है 10 वर्ष तक उन्नति की हैं और आगे भी करेंगी, खेला तो होगा..पांव तोड़ने से नहीं होगा।” बता दें कि जया बच्चन विगत एक सप्ताह से बंगाल में हैं और वह लगातार टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं, लेकिन पहली बार वह ममता बनर्जी के साथ रोड शो में शामिल हुई हैं।कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्य में सातवें और आठवें चरण के चुनाव के लिए भी अभी से ही प्रचार शुरू कर दिया है।गुरुवार को वह व्हीलचेयर पर बैठकर कोलकाता की सड़कों पर रोड शो करने निकली।खास बात यह है कि अभी पश्चिम बंगाल में चार चरणों के चुनाव होने हैं।