★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने लिखा महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखा खत}
♂÷बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष संजय पाण्डे ने कहां चूंकि टीकाकरण 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए शुरू होने वाला है। टीकाकरण अभियान को कुशलता से पूर्ण करने के लिए रणनीति तैयार करना महत्वपूर्ण है ताकि लोगों को ज्यादा असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को। लंबे समय तक कतारों में खड़े रहने से उन्हें संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है।
बीजेपी नेता ने कहा कि टीकाकरण अभियान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए बीएमसी स्कूलों, सामुदायिक हॉल और मुंबई के बीएमसी पार्किंग स्थलों को टीकाकरण केंद्रों के रूप में उपयोग करने का आग्रह संजय पाण्डे ने महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल से की है।
संजय पाण्डे कहते हैं की न्यूनतम लॉजिस्टिक मदद से इन्हें जल्दी स्थापित किया जा सकता है। इससे लोग सुरक्षित रहेंगे और अस्पतालों से दूर रहेंगे। इसके अलावा यह लोगों को टीका लगवाने के लिए बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
