★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{गुजरात निगम चुनाव में “मोदी मैजिक” ने दिखाया कमाल, दो दशकों से सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी ने काँग्रेस समेत विरोधियों को चटाया धूल}
[गत 21 फ़रवरी को 576 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम में अब तक आये रिजल्ट के मुताबिक 474 सीटों की गिनती में 409 पर बीजेपी,43 पर काँग्रेस व आप ने जीती है 18 सीटें]
(प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पूरे गुजरात मे आज की जीत अति विशेष है, दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना है उल्लेखनीय)
♂÷आज गुजरात में छह नगर निगमों में हुए चुनावी परिणाम की गिनती के बाद भाजपा ने भारी जीत हासिल करते हुए विपक्षी दल काँग्रेस का एक तरह से क्लीन स्वीप करते हुए भारी जीत हासिल कर लिया है।जिससे बीजेपी ने एक बार फिर यह साबित करने में सफल रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात अन्य दलों के लिए अपराजेय बना हुआ है।

मालूम हो कि गत 21 फ़रवरी को गुजरात के नगर निगम चुनाव में 576 सीटों पर मतदान हुआ था,जिसका परिणाम आज घोषित किया जा रहा है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 474 सीटों पर आए परिणाम में से बीजेपी ने 409 सीटों पर बड़ी जीत की लकीरें खींच दी है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस इस चुनाव में औंधे मुँह गिर पड़ी है उसे मात्र 43 व आम आदमी पार्टी को 18 सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ने पर भी कामयाबी मिली है।
लगातार सत्ता बनाये रखने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है ।
मोदी ने कहा कि नगर निगमों के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं ।
गौरतलब है कि भाजपा गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में 474 में से 409 सीटों पर जीत हासिल कर मंगलवार को इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ धन्यवाद गुजरात । राज्यभर में नगर निगम के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं ।’’
मैं @BJP4Gujarat के हर एक कार्यकर्ता के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंच कर उन्हें पार्टी के विजन से अवगत कराया। गुजरात सरकार की जनहित की नीतियों ने राज्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा के प्रति एक बार फिर विश्वास प्रदर्शित करने के लिये राज्य के लोगों का आभारी हूं । गुजरात की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात रही । ’’ उन्होंने गुजरात प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की जो लोगों तक पहुंचे और राज्य के लिये पार्टी की सोच के बारे उन्हें बताया ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार की लोकोन्मुखी नीतियों ने सम्पूर्ण राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डाला ।
मोदी ने कहा, ‘‘ पूरे गुजरात में आज की जीत अति विशेष है । दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिये ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है । ’’
गुजरात के कोने-कोने में मिली यह जीत बहुत ही खास है। दो दशकों से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के लिए इस प्रकार की शानदार जीत हासिल करना बेहद उल्लेखनीय है। समाज के सभी वर्गों, खासकर गुजरात के युवाओं का भाजपा को लगातार समर्थन अभिभूत करने वाला है।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लोगों खास तौर पर गुजरात के युवाओं का समर्थन प्रसन्नता देने वाला है ।
राज्य के छह नगर निगमों के लिए 576 सीटों के लिये मतदान 21 फरवरी को हुआ था।
कांग्रेस ने अब तक घोषित चुनाव परिणामों में 43 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने अब तक 18 सीटों पर जीत हासिल की है।
कुल मिलाकर गुजरात निकाय चुनावों की बड़ी जीत ने भाजपा को विरोधियों पर हमलावर होने का मौका दे दिया है क्योकि लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भी सीटे बढ़ते जाना और मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस की हालत पतली होते जाने पर बीजेपी के विकास कार्यो व मोदी शाह की रणनीति व चेहरों की विश्वसनीयता बढ़ती जा रही है।