प्रभारी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सैना गुंडों से रहते हैं भयभीत नाम सुनते ही काट देते है फोन
मध्यप्रदेश का चंबल जो कभी डकैतों की वजह थी से कुख्यात था आजकल शासन,प्रशासन द्वारा पोषित दबंग गुंडों से बदनाम है।
ये गुंडे बाकायदा शासन, प्रशासन के संरक्षण में सरकारी विभाग में वसूली एजैंट के रूप में कार्यरत है।
मामला भिंड जिले के मालनपुर औधोगिक क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा संचालित चेक पोस्ट का है जहां पर विभाग के कर्मचारी नहीं वल्कि रजिस्टर्ड गुंडे लाठी के जोर वाहन चालकों से वसूली करते हैं।
कभी चंबल के कुख्यात डकैत रहे जगजीवन परिहार की गैंग का अस्थाई सदस्य रहा योगेंद्र कुशवाह बीते कई वर्षों से मालनपुर चेक पोस्ट पोस्ट पर अवैध वसूली कर रहा है। जिसको देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त चेक पोस्ट परिवहन विभाग का नहीं बल्कि कुख्यात बदमाश योगेंद्र कुशवाह की पुस्तैनी जागीर है और प्रभारी परिवहन आयुक्त का दत्तक पुत्र है या गुंडे से भयभीत है प्रभारी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सैना।

बदमाश योगेंद्र कुशवाह पुत्र हवलदार सिंह कुशवाह (पूर्व लेखा अधिकारी नगर पालिका भिंड)निवासी ए ब्लॉक शास्त्री नगर भिंड हाल निवास सुभांजलिपुरम बी एस एफ कॉलोनी के सामने भिंड रोड़ ग्वालियर पर भिंड जिले के सुरपुरा थाने में डकैतों को रसद पहुंचाने और संरक्षण देने के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।उसके बाद भी परिवहन विभाग ने न जाने किसकी सिफारिश पर एक अपराधी को वर्षों से अवैध वसूली के लिए रख रखा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में चेक पोस्ट के सामने स्थित पेट्रोल पंप से डीजल ले रहे 10 पहिया वाहन से योगेंद्र कुशवाह ने 50 हजार रूपए लठैतो के बल पर वसूले।वैसे तो मालनपुर चेक पोस्ट जबसे बना है तब से विवादों के घेरे में है क्योंकि परिवहन चेक पोस्ट हमेशा अंतर्राजीय सीमा पर न होकर ग्वालियर और भिंड की सीमा पर बना है,जहां से अंतर्राज्यीय सीमा 60 कि.मी से कम नही है लेकिन संपूर्ण भारत में भिंड जिला इसका अपवाद है।भिंड जिले में वैसे तो लगभग आधा दर्जन परिवहन चेक पोस्ट हैं परंतु दो चेक पोस्ट मालनपुर और इटावा रोड़ वाले चेक पोस्ट राज्य की सीमा पर न होकर बीच जिले में हैं।इस बात का जवाब न तो सरकार के पास है और न विभाग के पास।इस मामले की सैकड़ों शिकायतें हुई परंतु लक्ष्मी की कृपा और गुंडों की गुंडई के चलते दब कर रह गई या शिकायत कर्ता को डरा धमकाकर चुप करा दिया गया ।
इन चेक पोस्टों पर वसूली कर रहे दबंग गुंडे जिनको परिवहन विभाग की भाषा में कटर कहा जाता है उनको किस नियम के तहत तैनात किया जाता है क्या उनका चरित्र सत्यापन होता है?क्या इनको वेतन परिवहन विभाग द्वारा दिया जाता है?
इतना ही नहीं इन वसूली बाज गुंडों ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर आरटीओ भी लिख रखा है।हालांकि तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष यादव ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था परंतु उनका उसी दिन ट्रांसफर हो गया।
अब नवागत थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करते हैं यह बात भविष्य के गर्त में है लेकिन इतना सच है कि परिवहन विभाग इन अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करेगा।
चेक पोस्ट प्रभारी अजीत बाथम न तो चेक पोस्ट पर बैठते हैं और अगर उनको फोन लगाया जाय तो उनका मोबाइल लगता ही नहीं है क्योंकी बाथम का मोबाइल हमेशा बंद रहता है।

प्रभारी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सैना योगेंद्र कुशवाह के संबंध में सवाल सुनते ही फोन काट देते है शत अरविंद सक्सैना योगेंद्र कुशवाह से डरते हैं?
अब लाख टके का प्रश्न यह खड़ा होता है कि फरियाद किससे की जाए क्या हमाम में सभी नंगे हैं?
अकूत संपत्ति का मालिक है योगेंद्र का परिवार
मालनपुर परिवहन चैक पोस्ट पर अवैध वसूली करने बाला दबंग योगेंद्र कुशवाह का परिवार अकूत संपत्ति का मालिक है, योगेंद्र का भाई कौशलेंद्र कुशवाह मालनपुर में आइडियाज डैंटल कॉलेज का संचालक है जिसकी कीमत कई करोड़ों में है, इसके अलावा शहर में दोनों भाइयों के पास भी कितने नामी, बेनामी संपत्ति है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
सूत्र बताते हैं कि इनकी सभी संपत्ति में परिवहन विभाग की अवैध वसूली का पैसा लगा हैं।इतना ही नही दबंग योगेंद्र आर टी ओ की गाड़ी स्वयं इस्तेमालकरता है जो ग्वालियर में शुभांजली पुरम स्थित इसके मकान पर खड़ी रहती है।
इसके विडियो फुटेज मालनपुर टोल प्लाजा से प्राप्त किए जा सकते हैं
सरकारी संरक्षण में दबंगई और गुंडागर्दी के बूते चल रहे इस गोरखधंधे पर मालनपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या नम्बर 6 से पार्षद अनिल सिंह गुर्जर का कहना है कि मालनपुर आरटीओ चेक पोस्ट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 के अंतर्गत स्थापित है जिसका मै वार्ड क्रमांक 6 से निर्वाचित पार्षद हूं।
चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और गुंडागर्दी को लेकर मेरी भी कई बार वहां तैनात कर्मचारियों एवम निजी कटरो,जिनमें योगेंद्र कुशवाह भी शामिल है से बहस हुई है पर गुंडा गर्दी इतनी हावी है अगर इनकी अनैतिक मांग पूरी न हो तो मारपीट पर उतारू होजाते हैं अब इसे सरकारी संरक्षण ही कहा जाएगा।
गोहद क्षेत्र के कांग्रेसी विद्यायक केशव देसाई का कहना है कि
मालनपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर अगर दबंग असामाजिक तत्वों द्धारा वाहन चालकों से अवैध वसूली हो रही हैं तो इस मामले को में शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाऊंगा और जरूरत पड़ी तो मामला विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा।
उधर पुलिस अधीक्षक भिण्ड असित यादव ने कहा कि मालनपुर परिवहन चेक पोस्ट पर जो काम करता है वो अगर किसी तरह के अपराध में लिप्त रहा है तो उसके विरुद्ध परिवहन विभाग कार्यवाही करेगा, मेरे पास अभीतक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है।