★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने पास किये के प्रस्ताव}
[रमाला चीनी मिल को अब चलाएगी यूपी सरकार]
♂÷यूपी की राजधानी लखनऊ
में सूबाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार कैबिनेट की बैठक लोक भवन में सम्पन्न हुई,जिसमे
कैबिनेट बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया गया तो वही गत लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ एक बार फ़िर मोदी सरकार की वापसी पर हर्ष जताते हुए बधाई दी गयी।
कैबिनेट की बैठक में निम्न प्रस्ताव ये पारित हुए।

1- प्रचंड बहुमत से मोदी की सरकार बनी है , उसका कैबिनेट प्रस्ताव रख कर प्रसंशा की गई ।
2- चुनाव में कर्मचारियों की प्रशंसा की गई ।
ये प्रस्ताव पारित किए गए जिसमे ये निम्न रहे,
1- गन्ना नीति में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास …
2- उत्तर प्रदेश राज्य विश्व विद्यालय अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव हुआ पास …
3- खर्च टेक्निकल एजुकेशन में 66.75 करोड़ … नागरिक उड्डयन विभाग ने 124 करोड़ 2018- 19 में किया खर्च ।
4- उत्तर प्रदेश गौ वंश संरक्षण 2019 के नियम में बदलाव का प्रस्ताव पास
गौ वंश संरक्षण नियमावली के क्रियान्वयन के लिए किए गए बदलाव , बजट के सम्बंध में ..
5- गौतमबुद्ध नगर में ग्रीन feild एयरपोर्ट के निर्माण एवम विस्तार के लिए आये सुझाव का प्रस्ताव पास…निर्माण के लिए 1471 एकड़ जमीन का अदिग्रहन किया गया है । 894 करोड़ रुपये की हुई स्वीकृति , ppp मोडल पर होगा विस्तार , 30 मई को होगा टेंडर … 6 महीने में पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया …. 4 फेज में होगा निर्माण कार्य ….
6- रमाला चीनी मिल को अब पूरी तरह से यूपी सरकार ही चलाएगी ।