★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व मन्त्री व मल्हनी विधायक दिग्गज सपा नेता पारसनाथ यादव काफी दिनों से परेशान थे पेशाब होने की दिक्कतों से}
[मंगलवार को तबियत ज्यादे खराब हो जाने पर उनको परिजनो ने तुरन्त विमान से ले आकर एडमिट कराया मुम्बई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में]

♂÷मल्हनी से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ सपा नेता पारसनाथ यादव की सेहत ख़राब हो जाने के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में मंगलवार को भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव काफी दिनों से पेशाब होने में दिक्कतों से परेशान थे और उसका इलाज़ वो करवा रहे थे किन्तु सोमवार को दशा बिगड़ने पर उनके दोनों पुत्रों लक्क़ी यादव व ओम यादव ने मंगलवार को तुरन्त विमान से लेकर मुम्बई आ गए और उनको कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
चिकित्सको ने उनकी गम्भीर दशा देख आईसीयू वार्ड में फ़ौरन एडमिट कर उपचार प्रारम्भ कर दिया है।
पारसनाथ यादव की दशा स्थिर बनी हुई है।