★सुरेन्द्र सिंह★
★गौराबादशाहपुर(जौनपुर)★
{धर्मापुर स्थित शिवमंदिर का तालाब काफी दिनों से था गंदा, विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ने की कूड़ा न फेंकने की अपील}
[विधायक को तालाब की सफ़ाई करते देख कार्यकताओं व नागरिकों ने भी बंटाया हाथ]

♂÷प्रधानमंत्री द्वारा चलायें जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जफराबाद विधायक डा हरेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को धर्मापुर स्थित प्राचीन शिवमंदिर के पोखरे की साफ सफाई का अभियान चलाया तथा स्थानीय लोगों के साथ खुद भी पोखरे में उतर कर साफ सफाई की।
विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों के साथ शनिवार को लगभग दोपहर बाद दो बजे बजे उक्त पोखरे पर जब विधायक पहुंचे तो पहले तो लोगों को लगा की कोई सभा आदि होनी होगी परन्तु जब लोगों ने देखा कि विधायक खुद बेहिचक पोखरें के गन्दे पानी में उतर कर कचरा बीन-बीन कर बाहर फेंक रहे हैं तो वहां मौजूद लोग पन्ना यादव, कपूर चन्द्र मिश्र, आनन्द मौर्य, दलजीत यादव, सुरेन्द्र सिंह आदि लोगों ने भी साफ सफाई में अपना योगदान देना शुरू कर दिया।
लगभग डेढ घंटे तक चले अभियान के बाद उक्त पोखरा चमचमा उठा। सफाई के बाद डा हरेन्द्र सिंह ने लोगों से पोखरे में पुनः कचरा न फेंकने की भी अपील की। इस पोखरे की सफाई के लिये दो सफाई कर्मी की स्थायी रूप से जिम्मेदारी भी दी गयी और मन्दिर परिसर की दो दिनों के अन्दर पूर्ण रूपेण सफाई करवाने का भी निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व 18 जून 2017 को भी विधायक डा हरेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त परिसर की खुद साफ सफाई की थी तब से काफी दिनो तक मंदिर परिसर साफ सुथरा रहा था अब पुनः गंदगी होने लगी थी जिससे आज सफ़ाई अभियान चलाया गया।