★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{दो अस्पताल कर्मियों के आवास से चोरों ने 19 लाख के ज़ेवर व नक़दी पर कर दिया था हाथ साफ़}
[पुलिस की सुस्ती की वजह से आक्रोशित है नागरिक क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोगों में है दहशत]

♂÷केराकत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 2 माह पूर्व दो कर्मचारियों के आवास से 19 लाख रुपए व एक माह पूर्व दिशापुर में कई गयी 2 लाख की चोरी का खुलासा करने में केराकत पुलिस अभी तक नाकाम रही है। यह नाकामी केवल यहीं तक नहीं है पीछे बहुत सारी चोरियां हुई जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पीड़ित भुक्तभोगी पुलिस ही करवा ही से काफी असंतुष्ट हैं।भुक्तभोगी मीना कुमारी के अनुसार उनके आवाश में रखे 12 लाख के गहने व कीमती कपड़ों समेत सामान चोरी हो गयी।वही पास में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश वर्मा के अनुसार 1.5 लाख नगद सहित 5 लाख के गहने जोकि अपने बेटे की शादी के लिए रखें थे समेत कीमती सामान संग चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।बताते चलें के क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी उच्चतम स्तर पर है जिसे सम्हालने में केराकत कोतवाली प्रभारी के पसीने छूटते नजर आ रहें है।अपराध है कि रुकने का नाम ही नही ले रहा।आये दिन हत्या बलात्कार चोरी से क्षेत्रवाशियों में भय का माहौल बना हुआ है।साथ साथ पुलिस प्राशासन के प्रति असन्तोष व रोष व्याप्त है।