★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{कल चंडीगढ़ में में बैठक के दौरान विधायक दल नेता के चुनाव के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगी बीजेपी}
[हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी रहेंगे मौजूद,खट्टर ही चुने जा सकते हैं नेता]
♂÷हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए नौ अन्य विधायकों का समर्थन मिल गया है और शनिवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की पहली बैठक के बाद राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
भाजपा के महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल पूर्वाह्न 11 बजे चंडीगढ़ में भाजपा के नये विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होगा और उसके बाद हम राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विधायक दल की बैठक में महासचिव अरुण सिंह और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगी।
सूत्रों के अनुसार मनोहर लाल खट्टर के ही नेता चुने जाने की संभावना है। भाजपा को अब तक नौ अन्य विधायकों का समर्थन पत्र मिल चुका है जिनमें सातों निर्दलीय विधायकों – सोमवीर सांगवान, राकेश दौलताबाद, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, बलराज कुंडू, रंजीत सिंह चौटाला और धर्मपाल गोंदर के अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला शामिल हैं।
इसबीच भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बलात्कार एवं हत्या के आरोपी गोपाल कांडा का समर्थन लिए जाने पर गहरी आपत्ति व्यक्त करके राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने पार्टी को चेताया है कि वह सत्ता के लिए अपने नैतिक आधार को ना भूले और बेदाग लोगों के साथ सरकार बनाये।
इससे पहले हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने राज्य में दोबारा सरकार बनाने का दावा करने के पहले आज पूर्वाह्न यहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास पर भेंट की। इस मुलाकात के समय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी मौजूद थे। इससे पहले कल देर रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नड्डा और हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन ने देर रात बैठक करके हरियाणा में सरकार बनाने काे लेकर विचार विमर्श किया था।