★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{SDM दिव्या ओझा ने मौका मुआयना कर दिया ज़रूरी निर्देश,तीन माह पूर्व मोहम्मद हसन ने परिवार सहित इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाते हुए नाम रखा देवप्रकाश}
[इस्लाम छोड़ने व घर के बग़ल में देवप्रकाश उर्फ़ मो हसन के द्वारा मन्दिर बनवाये जाने से अराजकतत्व दे रहे थे धमकी]
♂÷उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में इस्लाम मज़हब छोड़कर हिन्दू धर्म ग्रहण करने वाले परिवार का घर फूंककर जिंदा जलाने की कोशिश मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही है तो अभी भी दो आरोपी ताहिर व द्वारिका सिंह पुलिस की पकड़ से दूर हैं तो दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजें जा चुके हैं।
वहीं आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी सलोन ने पीड़ित के घर पहुँचकर मौका मुआयना कर जरूरी निर्देश दिया।
रायबरेली में कुछ माह पहले ही इस्लाम मज़हब छोड़कर मुस्लिम से हिंदू बने एक परिवार पर जानलेवा हमला और घर में जिंदा जलाने की साजिश से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। दो आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके थे, अब तीसरे आरोपी आरोपी रेहान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।मामले में दो आरोपी द्वारका सिंह और ताहिर अभी भी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
दरअसल इलाके के कुछ अराजकतत्वों को ये बात रास नहीं आ रही थी कि परिवार मुस्लिम से हिंदू कैसे हो गया? इसी को लेकर कुछ लोगों ने परिवार को घर में बंदकर जिंदा जलाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया,पीड़ित ने 2 नामजद समेत 5 अराजकतत्वों के विरूद्ध केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली अन्तर्गत अतागंज रतासों गांव का है।यहां देवप्रकाश पटेल पुत्र मोहम्मद हसन ने करीब ढाई से तीन माह पूर्व परिवार समेत मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था।देव प्रकाश के 3 बेटे हैं, उनका नामकरण करते हुए उन्होंने एक का नाम देवी दयाल, दूसरे का नाम देव नाथ और बेटी का नाम दुर्गा रखा था।देव प्रकाश की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है और हिन्दू बनने से पहले उनका नाम मोहम्मद अनवर था।
देव प्रकाश ने बताया कि वो अपने घर के बगल में अपनी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने जा रहा था,इस बात से अली अहमद, इम्तियाज आदि नाराज थे।
इसी को लेकर रात में जब हम लोग घर में आराम कर रहे थे तो इन अराजकतत्वों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर घर को आग के हवाले करके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश किया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर हम सबको बचा लिया।
देव प्रकाश ने बताया कि इससे पहले अली अहमद, अकबर, इम्तियाज और लोग धमकी देते थे,मैने सोचा कि मजाक कर रहे हैं लेकिन कल तो इन्होंने घर मे आग लगा दी।वहीं धर्मांतरण कर मुसलमान से हिंदू बने मोहम्मद अनवर उर्फ देव प्रकाश का घर जलाए जाने की घटना के बाद हिंदू युवा वाहिनी के नेता मौके पर पहुंचे और बताया कि जो प्रकाश पटेल ने कुछ महीनों पहले अपना धर्म परिवर्तन करके मुसलमान से हिंदू बने, तभी से कुछ लोग इनको लगातार धमकी दे रहे थे और अब उन्होंने अपनी धमकी को अंजाम में बदल दिया।पुलिस के रहते देव प्रकाश पटेल सुरक्षित हैं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब एक और शख्स रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है,दो आरोपी द्वारका सिंह और ताहिर अभी भी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
