★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{संस्था ने आगत अतिथियों को शॉल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मान}
♂÷सामाजिक साहित्यिक जागरूकता मंच मुंबई की स्थापना एवं सम्मान समारोह मनाया गया।इस अवसर पर संस्था की डायरी के लोकार्पण के बाद सम्मान मूर्ति डॉ.कपिलदेव मिश्र पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर UGC, संस्था के अध्यक्ष डॉ.रामनाथ राना, समारोह अध्यक्ष डॉ.विधुभूषण त्रिवेदी का शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ एवं अपनी पुस्तकें देकर सम्मान करते हुए ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.उमेश चंद्र शुक्ल (उपाध्यक्ष) ने किया,आभार डॉ.कृपाशंकर मिश्र (महासचिव) ने व्यक्त किया ।भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य पूर्वांचली के कुशल संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ.विधु भूषण त्रिवेदी अध्यक्ष, डॉ.रामनाथ राना डॉ.उमेश चंद्र शुक्ल, डॉ पल्लवी बलसोड़े, शोभा स्वप्निल, डॉ.उमेश मिश्र,भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य पूर्वांचली, विजय नाथ मिश्र, कृपाशंकर मिश्र, मिथिलेश मिश्र, रमाकांत सरोज, प्रेमचंद दुबे,लाल बहादुर यादव,बिरेंद्र कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार बीरू ने काव्यपाठ किया.हरिश्चंद्र पाण्डेय,राजितराम तिवारी प्रेमचंद दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए ।