(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ सनातन में स्वागत अभियान के तहत ठाकुर जितेंद्र सिंह सेंगर के प्रयास से घर वापसी करने वालों को मिला राजन मिश्रा,विराट मिश्रा नाम
√ 11-11 हजार रुपये भेंट स्वरूप देने के साथ ही जितेंद्र सिंह सेंगर नें कहा कि जब तक यह दोनों अपने पैर पर नही खड़े हो जाते तब तक इनको 3-3 हजार की सहयोग राशि देते रहेंगे
लखनऊ में सनातन मे स्वागत अभियान के तहत मनकामेश्वर मन्दिर में दो मुस्लिम व्यक्तियों का विधि विधान पूर्वक हिंदू धर्म मे घर वापसी करवाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह पूर्व नाम सैयद वसीम रिजवी नें बताया कि सनातन में स्वागत निजी “सनातनी सहायता योजना”के माध्यम से बिजनौर निवासी सरफराज अहमद और शाहजहाँपुर निवासी गुलनाज का वैदिक रीति रिवाज से हिंदू धर्म में प्रवेश कराया गया है।
मुसलमान से हिंदू बने सरफराज अहमद को नया नाम पंडित राजन मिश्रा और गुलनाज को पंडित विराट मिश्रा दिया गया।इन दोनो लोगों को पंडित अमरनाथ मिश्रा नें अपने परिवार में सम्मिलित करते हुए कहा कि आज का दिन इन दोनों लोगो के लिए अपने पूर्वजों की गलतियों को दुरुस्त करने का दिन है।
घर वापसी करवाने वाले thakurt जितेंद्र नारायण सिंह नें जानकारी दी कि दोनो लोगों को गर वापसी करने पर भेंट स्वरूप 11-11 हजार रुपये की धनराशि दी गई है तथा प्रत्येक माह इनको 3-3 हजार रुपये संस्था उस वक्त तक देती रहेगी जब तक यह लोग रोजी रोजगार वाले नहीं हो जाते।
सरफराज और गुलनवाज को सनातन धर्म में वापसी मन कामेश्वर मन्दिर की महंत दिव्या गिरी नें करवाई।