★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{तीसरा आरोपी जाहिद का भाई मेहंदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार}
[ज़ाहिद और असलम ने पूछताछ में कबूला अपना जुर्म,महज दस हजार रुपये के लिए अबोध ट्विंकल को तड़पाकर उतारे मौत के घाट]

(एडीजी लॉ एन्ड आर्डर ने अलीगढ़ एसपी ग्रामीण के तहत की है एसआईटी गठन व लापरवाही बरतने के आरोप में एक इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को किया है सस्पेंड)
♂¡अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की रेप व नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने जिसे पकड़ा है वह आरोपी जाहिद का भाई मेंहदी है। मेंहदी पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जिस दिन मासूम बच्ची का शव मिला, उसी दिन लोगों ने मेंहदी की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद से वो फरार हो गया था।
इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया है,पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
देश को झकझोरने वाली ये नृशंस घटना महज 10 हजार रुपए के लिए अंजाम दिया गया था,यह रकम बच्ची के पिता ने उधार ली थी और वह उसे वापस नहीं कर पा रहा था,इस बात को लेकर आरोपी ज़ाहिद, असलम और बच्ची के पिता के बीच कहासुनी हुई और बात यहां तक आ पहुंची।
वहीं दूसरी ओर बच्ची की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल हदला देने वाली है जिसमे बताया गया है कि बच्ची की एक किडनी गायब मिली है, एक हाथ शरीर से काट कर नरपिशाचों ने मासूम के जिस्म से अलग कर दिया था,मासूम को इस कदर मारा गया था कि उसका नोजल ब्रिज (नाक और माथे को जोडऩे वाली हड्डी) टूट गई थी,एक पैर में फ्रैक्चर हो गया था,जिसके चलते बच्ची की मौत असहनीय दर्द व सदमे से हो गई थी। डा. के.के.शर्मा के अनुसार बुरी तरह से मारने पीटने के कारण बच्ची की मौत सदमे से हुई हैं।
विदित हो कि इस लोमहर्षक हृदयविदारक घटना के सामने आते ही पूरे देश मे जस्टिस फ़ॉर ट्विंकल हैशटैग कर आरोपियों को तुरन्त फाँसी देने की माँग सोशल मीडिया पर नागरिक कर रहे है।वही इस मामले में एडीजी लॉ एंड आर्डर ने अलीगढ़ एसपी ग्रामीण के तहत एसआईटी गठित कर दी है।