★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल तो शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु}

♂÷सवारी लादकर जा रहे विक्रम मे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे इस वाहन दुर्घटना में एक कि मौत हो गयी तो 7 अन्य घायल हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहावल से सवारी भरकर फैजाबाद शहर को आ रही विक्रम को लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार कुछ ही दूर जाकर ट्रक पलट गयी, जिससे विक्रम में यात्रा कर रही सवारी काजल खान पुत्री आफताब आलम(20), मुस्कान खान पुत्री आफताब आलम(15) मुगलपुरा कोतवाली नगर,फूल कुमारी पत्नी जगन्नाथ अश्वनी पुरम कोतवाली नगर(30), अब्दुल लाइक पुत्र अब्दुल मजीद(57)निवासी दिल्ली दरवाजा कोतवाली नगर,नंदनी यादव पत्नी मुकेश यादव निवासी सुचिता गंज(30)थाना रौनाही, कैलाश पुत्र रामदास थाना आरसी मिशन शाहजहांपुर,अरुण कुमार पुत्र बृजकिशोर सिंह(20) निवासी थाना आरसी मिशन जिला शाहजहांपुर, अज्ञात(30) घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने अज्ञात को मृतक घोषित कर दिया।सूचना पाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्ज़े में ले लिया है।