★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{एक युवक व उसके मा-बाप के खिलाफ किन्नर ने दर्ज कराए थे बीकापुर कोतवाली में मारपीट,शारीरिक उत्पीड़न के साथ लूटपाट के मामले}

[किन्नर के बयान पर पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात युवक के विरुद्ध दर्ज किया अप्राकृतिक दुष्कर्म का केस]
“♂÷बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक द्वारा प्रतापगढ़ निवासी एक किन्नर का किए गए दैहिक उत्पीड़न के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पीड़ित किन्नर के मेडिकल परीक्षण और बयान के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस में पुलिस द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने की धारा में बढ़ोतरी की गई है।
विदित हो कि पीड़ित किन्नर की तहरीर पर कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता पिता के खिलाफ मारपीट, धमकी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया था। विवेचक उपनिरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि बयान और मेडिकल के बाद केस में आरोपी युवक के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है।