★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{घर के बाहर माँ बहन के साथ सोई थी 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची,पुलिस ने शक के आधार पर लिया एक युवक को हिरासत में}

♂÷कमउम्र बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है।
ताजा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है जहाँ पर एक नाबालिग के शव को घर से कुछ ही दूरी पर पाया गया,जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है।
13 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव घर से कुछ दूर मिलने की सूचना पर घरवालों के रो रोकर हाल बेहाल हो गए है तो वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर मजरे जमपुरवा निवासी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका घर के बाहर सोई थी,कुछ ही दूरी पर उसकी माँ व बहन भी सोई हुई थी।पिता की खेत मे पिपरमिंट निकालने गए हुए थे।
आशंका जताई जा रही है कि एक युवक ने रात में उक्त बालिका को सोते में उठा ले गया और गलत व्यवहार उपरांत गला दबाकर हत्या कर बालिका के शव को घर के पास छोड़ फ़रार हो गया।पुलिस ने गांव के ही एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है।