★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{नगर के गोलावार्ड व नगर से सटे सिहौली चौराहे की स्थिति दयनीय,जनप्रतिनिधियों व अफसरों से शिकायत के बाद भी नही सुधरे हालात}

♂÷केराकत स्थित पश्चिमी चौराहे सिहौली पर बारिश का पानी इतना ज्यादा हो गया की केराकत से थानागद्दी मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होने लगी।नाली की सफाई ना होने से बारिश का पानी कई लोगों के घरों में भी भर गया जिससे उन लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहां का जब जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बात की तो उन लोगों ने बताया की नाली की सफाई ना होने की वजह से परेशानी हुई और दूसरी वजह जिस नाली से पानी की निकासी होती है उस नाली को कुछ हरिजन बस्ती के लोगों ने इकट्ठा होकर नाली का मुंह बांध दिया है, तो सारा पानी इकट्ठा हो गया और तालाब की तरह नजर आ रहा है।
वही केराकत कस्बे के गोलवार्ड को बाई पास से जोड़ने वाली अधूरी सड़क का हाल है जहां तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है।वार्डवाशियों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से कई बार की गई पर कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है जिससे वार्डवासिर्यों में काफी असन्तोष व रोष व्याप्त है।