★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,डॉ दिनेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह से मुलाकात कर जौनपुर के विकास के लिए सौंपा ज्ञापन}
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमन्त्री व महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने आज लखनऊ में उत्तरप्रदेश सरकार के दोंनो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ़ मोती सिंह से मुलाक़ात कर विकास सम्बन्धी योजनाओं के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने गृहजनपद जौनपुर के विकास सम्बन्धी योजनाओं के बाबत चर्चा की तो वहीं अपने तहसील बदलापुर के विकास खण्ड बख्सा, महराजगंज,तेजीबाज़ार व ग्राम सहोदरपुर के सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।

जिनमें प्रमुख रूप से महराजगंज के भटपुरा,कल्याणपुर,रामपुर सोनहिता मार्ग और सई नदी के बोझनाथ घाट पर प्रस्तावित सेतु निर्माण हेतु धन आवंटन सम्बन्धी ज्ञापन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिया।
इन मौकों पर यूपी बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह भी साथ में मौजूद रहें।