(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
मथुरा वृंदावन जनपद में विद्युत विभाग के नित्य नए कारनामे नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक कारनामा उसे समय नजर आया जब नॉन इलेक्ट्रिफाई कॉलोनी में 5 मंजिला होटल को ढाई सौ मीटर दूरी से केवल डालकर विद्युत कनेक्शन दे दिया गया जिसमें घोर भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।
इस संबंध में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए एंटी करप्शन मूबमेंट के प्रदेश प्रभारी एचपी शर्मा द्वारा विद्युत विभाग को शिकायत की गई है जिसमें बताते चले की वृंदावन के 6 शिखर मंदिर से जाकर सुनरक रोड पर रमन पुरी कॉलोनी में विद आउट इलेक्ट्रिफाई कॉलोनी में फर्जी बिजली संयोजन पांच मंजिला होटल को नियम विरुद्ध तरीके से दिया गया है जिसमें बिजली विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की मिली भगत साफ नजर आ रही है विद आऊट इलेक्ट्रीफाइड कॉलोनी में 5 मंजिला होटल में ढाई सौ मीटर दूरी से विद्युत कनेक्शन देना गले नहीं उतर रहा है इस मामले में एचपी शर्मा द्वारा दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है