★मुकेश सेठ★
◆इलेक्शन डेस्क◆
{बच्चो को गाली सिखाना इटली की संस्कृति होगी हिंदुस्तान की नही=योगी}
[मोदी जी भले भाषण गर्मी में दे रहे हो किन्तु पसीना पाकिस्तानी पीएम को छूटता है=आदित्यनाथ]
(23 मई के बाद किसान सम्मान निधि में 5 एकड़ की समाप्त की जाएगी सीमा कहा मुख्यमंत्री ने)
[चुनाव बाद बुआ बोलेंगी की बबुआ है गुंडो का सरताज़ तो बबुआ कहेगा कि बुआ है भ्रष्टाचार की देवी तन्ज कसा बीजेपी नेता ने]
{पढ़े-लिखे राहुल-प्रियंका पर हँसता है प्रत्येक देशवासी बताए योगी ने}
[थानागद्दी में स्थित कृषक इण्टर कॉलेज में मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीपी सरोज के लिए सीएम योगी की थी आज रैली]
♂÷यूपी के मुख्यमंत्री आज पूरी रौ में नज़र आये उन्होंने रैली के दौरान विपक्षियो पर जमकर हमलावर दिखे।

बीजेपी के स्टार कैम्पेनर सीएम योगी आज जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित सीट (74) के प्रत्याशी वीपी सरोज के पक्ष में जनसभा कर कहा कि वैश्विक आतंकी मौलाना मसूद अज़हर मारा जाएगा कुत्ते की मौत।इल
आये उत्साह ही भाजपा की ताकत है। हर तरफ एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार । ये गूंज पूरे देश मे सुनने को मिल रही है । 2014 में मोदी का नाम था आज उनका काम भी है। हर क्षेत्र में उन्होंने देश का नाम बढ़ाया है । एक तरफ वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है तो दूसरी तरफ देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की कमर तोड़ने का मादा भारत रखता है। अजहर मसूद को वैश्विक आतंवादी घोषित किया गया जिसने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। अब जब उसे ओसामा बिन लादेन की तरह कुत्ते की तरह मारा जाएगा। आज मोदी जी भले गर्मी में भाषण दे रहे हो लेकिन पसीना पाकिस्तान के पीएम को छूटता है।
बता दें किमछलीशहर लोकसभा के केराकत विधानसभा के थानागद्दी के कृषक इंटर कालेज में प्रदेश के मुखिया सीएम ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। एक तरफ विकास के प्रोजेक्ट और दूसरी तरफ आतंकवाद का विनाश करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश मे जरूरी है।
प्रियंका और राहुल पर साधा निशाना आज इन दोनो पढ़े लिखे पर हर देश वासी और प्रदेश वासी हँसता है।
सीएम ने कहाकि 23 मई के बाद किसान सम्मान निधि में 5 एकड़ की सीमा समाप्त कर दी जाएगी सरकार बनते ही 5 एकड़ से ज्यादा वाले किसानों के खाते में भी पैसा आने लगेगा। कांग्रेस की सरकार में आतंकवाद फैलता था आज आतंकवाद समाप्ति की ओर है।
आज अपराधी भी कहता है कि मैं अपराध नही करूंगा। कांग्रेस की शहजादी कहने के किये महिला है लेकिन बच्चों को गाली सिखाती है।
अब बुआ और बबुआ का हाल देखना 23 मई को जब परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी की बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा की भ्रस्टाचार की मूर्ति है बुआ और इनके के बारे में अपने पिता की सलाह को मैंने नही माना।हम भी तैयार है इन लोगो मे तकरार होगी तो हम लोग खून खराबा नही होने देंगे । के पक्ष में दिखाया है मैं उसका स्वागत करता हु। ये उत्साह ही भाजपा की ताकत है। हर तरफ एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार । ये गूंज पूरे देश मे सुनने को मिल रही है । 2014 में मोदी का नाम था आज उनका काम भी है। हर क्षेत्र में उन्होंने देश का नाम बढ़ाया है । एक तरफ वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है तो दूसरी तरफ देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की कमर तोड़ने का माद्दा भारत देश रखता है। मोदी सरकार के चलते ही अजहर मसूद को वैश्विक आतंवादी घोषित किया गया जिसने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। अब उसे ओसामा बिन लादेन की तरह कुत्ते की तरह मारा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे ललकारा की आज मोदी जी भले ही गर्मी में भाषण दे रहे हो लेकिन पसीना पाकिस्तान के पीएम को छूटता है।
बता दें कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के केराकत विधानसभा के थानागद्दी के कृषक इंटर कालेज में प्रदेश के मुखिया सीएम ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र कर लोगो के सामने केंद्र-प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया।
योगी ने जनता को समझाया कि एक तरफ विकास के प्रोजेक्ट और दूसरी तरफ आतंकवाद का विनाश करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश मे जरूरी है।
काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन महासचिव प्रियंका वाड्रा गाँधी की चुटकी लेते हुए योगी ने निशाना साधा की आज इन दोनो पढ़े लिखे पर हर देश वासी हँसता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि 23 मई के पश्चात किसान सम्मान निधि में 5 एकड़ की सीमा समाप्त कर दी जाएगी,सरकार बनते ही 5 एकड़ से ज्यादा वाले किसानों के खाते में भी पैसा आने लगेगा।
बीजेपी के फायर ब्राण्ड नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को निशाने पर लेटे हुए कहा की यूपीए सरकार में आतंकवाद फैलता था आज आतंकवाद समाप्ति की ओर है,आज अपराधी भी कहता है कि मैं अपराध नही करूंगा।
प्रियंका वाड्रा पर हमलावर होते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस की शहजादी कहने के किये महिला है किन्तु बच्चों को गाली सिखाती है।
बुआ और बबुआ का हाल देखना 23 मई को जब परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी की बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा की भ्रष्टाचार की मूर्ति है बुआ व इनके के बारे में अपने पिता की सलाह को मैंने नही माना,हम भी तैयार है जब इन लोगो मे तकरार होगी तो हम लोग खून खराबा नही होने देंगे ।