★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पंकज व भारत यादव से लस्सी पीने के दौरान हुए विवाद में अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने लोहे के रॉड, हॉकी से जमकर पीटा}
[गम्भीरावस्था में घायल भारत की अस्पताल में हुई मौत,इस घटना से मथुरा में स्थिती तनावपूर्ण, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात]
(मृतक भारत के भाई पंकज की तहरीर पर हनीफ़, शाहरुख समेत 15 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज़)
♂÷मथुरा के चौक बाजार में लस्सी विक्रेता से लस्सी पीने के दौरान हुए विवाद में अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जन भर युवकों ने लोहे के रॉड, हॉकी व तमंचे से जमकर लस्सी विक्रेता दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से मारा,जिसमे इलाज के दौरान लस्सी विक्रेता भारत यादव की मौत हो गयी तो बुरी तरह से घायल दूसरे भाई पंकज यादव का इलाज किया जा रहा है।

पंकज की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामज़द समेत 15 लोगो के विरुद्ध FIR दर्ज़ कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है तो वहीं इस मामले ने साम्प्रदायिक रँग लेकर मथुरा में स्थिती तनावपूर्ण बना डाली है।
मथुरा में किसी भी स्थिती से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती प्रशासन ने कर दी है तो वही हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने में जुट गई है।
उपचार के दौरान शनिवार देर रात भारत यादव के दम तोड़ देने की सूचना जैसे ही चौक बाजार क्षेत्र में पहुंची व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे , मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है पिछले शनिवार 18 मई की रात करीब आठ बजे चौक बाजार में नत्थो लस्सी भंडार पर चार युवक लस्सी पीने आए, लस्सी पीने के बाद युवकों का दुकान पर बैठे नत्थो के बेटे पंकज और भारत यादव से विवाद हो गया। युवक उस समय तो चले गए पर लगभग डेढ़ घंटा बाद अपने दर्जन भर साथियों के साथ लौटकर आए।
सभी ने हाथो में लोहे की रॉड, डंडा और तमंचा आदि थाम रखें थे,दुकान पर पहुँचते ही दूसरे समुदाय के इन युवकों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान चौराहा पर तैनात पुलिस फोर्स और दुकानदार देखते रहे,जब बात ज्यादा बढ़ी तो लोग विरोध पर उतर आए और हमलावरों को ललकारा तो वह भाग गए। घायल भारत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने भारत के भाई पंकज की तहरीर पर हनीफ और शाहरूख समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था।