★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर सहित 4 हुए चुटहिल}

♂÷गैंगमैन की लापरवाही से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी जिसमे ट्रैक्टर का ड्राइवर घायल हुआ ही उसके साथ 3 यात्री भी चुटहिल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सलारपुर रेलवे क्रॉसिंग के लखनऊ वाराणसी रूट पर इस हादसे के चलते ट्रेनों का संचालन करीब आधे घण्टे तक बाधित रहा है, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के इंजन में खराबी के चलते ये वाकया हुआ है।