★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{बीजेपी के मास्टरस्ट्रोक योजना प्रधानमंत्री सम्मान राशि तहसीलकर्मियो की उदासीनता के चलते नही मिल पा रहे किसानों को}
[उपजिलाधिकारी बीकापुर के सीयूजी नम्बर पर नही हो पा रही बात,आक्रोशित है अन्नदाता]

♂÷तारुन विकास खण्ड के राजस्व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के हजारों किसान प्रधानमंत्री सम्मान राशि से वंचित रह गए हैं बताया गया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक किसान के खाते में 6000 सम्मान राशि भेजने का संकल्प लिया था और 70% किसानों के खाते में सम्मान राशि पहुंच भी गई है लेकिन वही लगभग 30% किसान सम्मान राशि से वंचित देखे जा रहे हैं और कुछ किसानों के खाते में अभी तक महज ₹2000 की ही धनराशि पहुंच पायी है। उदाहरण के तौर पर बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीतनपुर मजरे,भीखीपुर झलिहा,अमौनी आदि गांव के 2 दर्जन से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान राशि नहीं मिल पाई है।ग्रामीणों ने बताया की हमारे आवेदन फार्म को हल्का लेखपाल ने ऑनलाइन नहीं भरा था।किसानों के पूछने पर बताया गया कि आवेदन फार्म सही नहीं भरा गया था इसलिए ऑनलाइन नहीं हो पाया है,जो कि गांव के निकट एक दुकान पर रखवा दिया गया है सम्मान राशि से वंचित किसान मोदी सरकार को कोसते देखे जा रहे हैं।
आवेदन फार्म न भेजें जाने के संबंध में जब एसडीएम बीकापुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया।