★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{61 करोड़ का घर, 17 लाख की बाइक, 25 साल की उम्र में 1900 करोड़ का मालिक बना जस्टिन बीबर}
[कमउम्र में यूट्यूब सिंगर के तौर पर धमाल मचाने वाले बीवर 2016 में दुनियां के पहले ऐसे कलाकार बने जिनके सभी वीडियोज को 10 बिलियन से ज्यादे बार देखा गया]
(यूट्यूब, आइलैंड, टिन आइलैंड,आरबीएमजी,स्कूल बॉय,डेम जेफ़,एड,और कन्सर्ट से कमाते हैं अकूत दौलत)

♂÷जस्टिन बीबर ऐसे सिंगर हैं जिसने बहुत कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने बहुत अल्प वय में बड़ा नाम और अरबों रुपए कमा लिए है।
जस्टिन बीबर जो अपनी गानो की वजह से दुनियाभर में जाने जाते है।जस्टिन बीबर मुख्य रूप से कैनेडियन सिंगर, सांगराइटर, एक्टर और रैपर हैं।
इनका जन्म 1 मार्च 1994 में हुआ था।
जस्टिन ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में किया था। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जस्टिन का पहला एल्बम माय वर्ल्ड था जो सुपरहिट साबित हुआ लेकिन इन्हे जबरदस्त पहचान व सफ़लता सांग “बेबी” से दुनियाभर में पहचान मिली।
आपको बता दे कि सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली और आगे भी वो अच्छा काम करते रहे,वे साल 2011, 2012 और 2013 में फ़ोर्ब्स लिस्ट के टॉप 10 मोस्ट पॉवरफुल सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हुए है।
इसके अलावा साल 2016 में दुनिया के पहले ऐसे आर्टिस्ट बने जिसके सभी वीडियोज को कुल 10 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया।
जस्टिन बीबर की कमाई की बात करे तो वे कई लेबल जैसे आइलैंड, टीन आइलैंड, आरबीएमजी, स्कूल बॉय और डेफ जेम से पैसे कमाते है। जस्टिन का खुद का यूट्यूब चैनल भी है और वहा से भी वो अच्छी कमाई करते है,इसके अलावा वो फिल्मों में काम करते है, कॉन्सर्ट और विज्ञापन के जरिये मोटी कमाई करते है।
आपको बता दे कि इस साल जस्टिन बीबर ने कैलिफोर्निया सिटी में एक घर ख़रीदा हैं जिसकी कीमत 8.5 मिलियन डॉलर यानि 61 करोड़ रुपए है। बता दे कि उनके पास MV Agusta F3 बाइक हैं जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए है इसके अलावा जस्टिन के करीब 13 महंगी कार हैं जिसकी कीमत करोड़ों में हैं।25 साल की उम्र में जस्टिन बीबर ने अब तक करीब 265 मिलियन डॉलर यानि 1900 करोड़ रुपए कमाए है।