★मुकेश शर्मा★
★मुरैना(मध्यप्रदेश)★
{राजस्थान के सवाई माधोपुर महिला थाने में पत्नी ने पति जितेंद्र शर्मा समेत परिजनों पर दहेज प्रताड़ना मामले में दर्ज करायी प्राथमिकी}
[डेढ़ माह के बाद भी पुलिस की कार्रवाई है शून्य,एसपी ने कहा मामला संज्ञान में है आरोपी जितेंद्र शर्मा ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने और जांच में सहयोग करने की बात की है]
(मुझे किसी एफआईआर की जानकारी नही है, अगर किसी ने कराई है तो झूठी रिपोर्ट होगी कहा जितेंद्र शर्मा ने)
♂÷मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री ग्वालियर निवासी भारत सिंह कुशवाह के निज सचिव जितेंद्र शर्मा और उसके परिजनों पर उनकी पत्नी निवासी सवाई माधोपुर ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है जिस पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
सवाई माधोपुर राजस्थान के महिला थाने में कराई गई एफआईआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य शासन के मंत्री भारत सिंह कुशवाह के निज सचिव जितेंद्र शर्मा का विवाह सवाई माधोपुर में हिन्दू रीति रिवाज से दिनांक 8 मार्च 2019 को संपन्न हुआ । जितेंद्र शर्मा का पूरा परिवार सवाई माधोपुर में निवास करता है लेकिन जितेंद्र ग्वालियर में रहकर अपने आप को मंत्री भारत सिंह कुशवाह का निज सचिव बताता है । सामर्थ अनुसार फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना चांदी के जेवर और नगद रकम जितेंद्र को दिया गया लेकिन कुछ दिन बाद ही जितेंद्र और उसके परिजन जितेंद्र की पत्नी को ताने देकर और दहेज की मांग करने लगे । इन दहेज के लोभियों ने जितेंद्र की पत्नी को कमरे में बंद कर भूंखा रखा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी । उसके बाद जितेंद्र की पत्नी को दिनांक 22 मार्च 2019 को उसकी बुआ के घर छोड़ दिया गया वहां से जितेंद्र की पत्नी अपने घर पहुंची और माता पिता को पूरी घटना बताई । परिवार में माता व रिश्तेदारों की समझाइश के बाद परिजनों ने जितेंद्र के माता पिता के साथ दिनांक 5 जून 2019 को वापस ससुराल एक लाख रुपए नगद देकर आपसी सुलह कर भेज दिया । इसके बाद भी दहेज लोभियों की लालसा बड़ती गई और चार पहिया वाहन की मांग पूरी ना होने पर दिनांक 5 अगस्त 2019 को सास ससुर जेठ आदि की दैनिक मारपीट से तंग आकर जितेंद्र शर्मा की पत्नी ने अपने माता पिता को फोन कर बुला लिया । लाख समझाने पर जितेंद्र शर्मा और उसके माता पिता नहीं समझे तो लड़की के माता पिता अपनी बेटी को अपने घर ले आए । उसके बाद भी कई बार समझाने पर भी दहेज के लोभियों ने स्विफ्ट डिजायर की मांग को नहीं छोड़ा है और दहेज का सारा सामान सोना चांदी नगद आदि भी रख लिया है । बार बार समझाने पर भी न समझने पर जितेंद्र की पत्नी ने सवाई माधोपुर महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर सवाई माधोपुर महिला थाना पुलिस ने दिनांक 1 जुलाई 2020 को जितेंद्र ओर उसके परिजनों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A, 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
इनका कहना है ,,,,,
मुझे किसी एफआईआर की जानकारी नहीं है । अगर किसी ने कराई होगी तो झुंठी रिपोर्ट होगी, विरोधी बहुत हैं । हो सकता है किसी ने द्वेष भावना से ऐसा काम किया हो । में मंत्री जी का निज सचिव हूं और उनके ज्यादातर काम में ही देखता हूं ।
जितेंद्र शर्मा
निज सचिव, भारत सिंह कुशवाह
राज्य मंत्री म. प्र. शासन
मामला मेरे संज्ञान में है । हमने आरोपी जितेंद्र को यहां बुलाकर बात की है, उसने मामले को आपसी सहमति से सुलझाने और जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है । यदि वो मामले कि जांच में सहयोग नहीं करता है तो उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर विधि संवत वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
सुधीर चौधरी
पुलिस अधीक्षक
सवाई माधोपुर राजस्थान