★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शून्य से शिखर करने का नाम है जी किशन रेड्डी,पीएम मोदी ने रेड्डी के योगदान को देख दिए मन्त्रिमण्डल में स्थान}
[रेड्डी रह चुके है भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो तेलंगाना में रेड्डी की बदौलत बीजेपी ने जीती पहली बार 4 लोकसभा सीटे]
(स्कूली दिनों से ही RSS से जुड़े रेड्डी 2004 से ले 2014 तक 3 बार रहे विधायक रहे अब हैं सिकन्द्राबाद से सांसद)
♂÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 25 साल पहले गए थे अमेरिका घुमने के लिए, तब कुछ दोस्त भी थे साथ, इन्हीं दोस्तों में से एक थे जी.किशन रेड्डी, रेड्डी अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व सिकंदराबाद से हैं सांसद। जी.किशन रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाया है, बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद जी.किशन रेड्डी को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने को कहा था।
रेड्डी के मेहनत को इस तरह से समझा जा सकता है कि तेलंगाना में पहली बार भाजपा ने चार लोकसभा सीट जीती है,इन चारों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने में जी.किशन रेड्डी ने बड़ी भूमिका निभाई है।
इसलिए भाजपा आलाकमान जी. किशन रेड्डी को मंत्री पद देकर उनका कद बढ़ाया है।
जी.किशन रेड्डी तेलंगाना के साधारण परिवार से आते हैं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। रेड्डी की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे संघ में रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ वर्ष 1994 में अमेरिका टूर पर गए थे। जी. किशन रेड्डी के राजनीतिक यात्रा के बारे में बात की जाए तो वे स्कूल के दिनों से ही आरएसएस से जुड़े रहे। इसके बाद वे वर्ष 1977 में जनता पार्टी में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए।
जी.किशन रेड्डी वर्ष 2004 में पहली बार चुनाव में उतरे और हिमायत नगर निर्वाचन क्षेत्र से आंध्रप्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। वर्ष 2009 और 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की। रेड्डी ने अम्बरपेट निर्वाचन क्षेत्र से विजय हासिल की। जी.किशन रेड्डी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहकर भी काम कर चुके हैं। वे नरेंद्र मोदी के साथ उस वक्त से जुड़े हैं जब वो संघ में रहे हैं।