★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा जिन राक्षसों का वध भगवान राम ने किया उनकी ही औलादें नकार रही श्रीराम को}
[रिज़वी ने कहा कि बाबरी पक्षकारों को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से मिलती है मदद जिससे वो लोग वक़ील राजीव धवन को पैसे देकर वही बुलवाते है]

बाबरी मस्जिद के पैरोकारों के द्वारा भगवान राम को काल्पनिक बताए जाने पर जमकर भड़कते हुए शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने कहा कि श्रीराम के अस्तित्व पर वही लोग आज सवाल उठा व उठवा रहे है जिनके ख़ुद के पूर्वज राक्षस थे।
रिज़वी यहीं नही रुके आगे उन्होंने कहा कि जिन राक्षसों का वध श्रीराम ने किया था उनकी ही औलादें आज भगवान श्रीराम को नकार रही है।
अपने बेबाक़ व विवादित बयानों के लिए चर्चित यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष रिज़वी ने यहाँ तक प्रहार किया कि बाबरी पक्षकारों को पाकिस्तान के आतंकी संगठनो से मदद मिलती है जिससे वो लोग बड़े वकील राजीव धवन को पैसे देते हैं जिससे कि वह वही बोलते हैं जो उनसे कहा जायेगा।
रिज़वी ने साफ़ कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बनी इमारत कभी भी जायज़ मस्जिद नही थी,वो इमारत मुग़लो का एक गुनाह था।