★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{नवासे पर रहने वाली सोनी डीएम की इजाजत से अपनी जमीन पर मिट्टी गिरवा रही थी कि दबंगो ने सोनी समेत उसकी माँ को भी धुना}

♂÷केराकत क्षेत्र के चन्दवक थाना अंतर्गत बनौटी चवरवर ग्राम निवासिनी सोनी पत्नी शिवफेर को गांव के ही दबंगों ने कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र करके बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर स्थानीय लोगों पर भी ईट पत्थरों से हमला बोल फरार हो गए। दरअसल सोनी अपने पिता के घर नवासे पर रहती है अपने जमीन में बाउंड्री करा कर मिट्टी गिरवानी लगी गांव के ही दबंगों घुरहू,अरविंद,सोनू,पिंटू,सुरेन्द्र,व बबलू ने बुरी नियत व जमीन हड़पने की मंशा से युवती को ऐसा करने से कई बार रोका। जिससे अजीज आकर महिला ने जिलाधिकारी से मिट्टी गिराने का आदेश लेकर आई और मिट्टी गिरने लगी तो पुनः दबंगों ने बेइज्जत करने व मिट्टी ना गिराने की बात कही मिट्टी गिराने पर दबंगों ने सोनी के कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए जिस पर विरोध करने पर उसको लात घुसों से पीटते हुए जमीन पर पटक दिए। असहाय महसूस करने पर सोनी चिल्लाने लगी तो उसकी माता भी दौड़ते हुए बीच बचाव में आ गई जिस पर सोनी की माँ को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा मारने पीटने लगे। स्थानीय लोगों के सुनने पर उन्होंने स्थानीय लोगों पर भी हमला बोलते हुए वहां से भाग निकले।पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।